सागर में कुएं में मिली महिला और उसके बच्चों की लाश
लोगों का कहना है महिला का अपने ससुराल वालों से घरेलू विवाद (domestic dispute) चल रहा था. इसलिए पुलिस जांच कर रही है कि ये हत्या (murder) है या हादसा या फिर खुदकुशी (suicide).
सागर. सागर (sagar) के शाहगढ़ इलाके में एक महिला और उसके दो छोटे-छोटे बच्चों की लाश कुएं में मिली है. बच्चों के शव ढूंढने के लिए कुएं का पानी खाली कराना पड़ा. परिवार कह रहा है कि ये खुदकुशी (suicide) है. लेकिन खुदकुशी की कोई वजह नहीं बता पा रहा है. कोई सुसाइड नोट (suicide note) नहीं मिला है इसलिए उसकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है. लोगों का कहना है महिला का अपने ससुराल वालों से घरेलू विवाद चल रहा था. इसलिए पुलिस जांच कर रही है कि ये हत्या है या हादसा या फिर खुदकुशी.
दो बच्चों के साथ घर से लापता थी महिला
ये घटना शाहगढ़ के बराज इलाके की है. घर वालों का कहना है महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. वो कल दोपहर 3 बजे से दोनों बच्चों के साथ घर से लापता थी. बच्चों की उम्र 6 साल और 2 साल थी. जबकि 6 महीने का तीसरा बच्चा घर पर ही था. उसके रोने की आवाज़ सुनकर परिवार वालों ने बहू की आसपास तलाश की. जब वो कहीं नहीं मिली और काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. उसके बाद महिला और बच्चों की तलाश शुरू की गई.
कुएं से पानी को खाली कराकर निकाले गए शव
आसपास के लोगों को उसी दौरान कुएं में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने पुलिस थाने में सूचना दी. खबर सुनकर फौरन पुलिस और परिवार वाले वहां पहुंचे. कुएं के किनारे महिला और बच्चों की चप्पल और कुछ सामान पड़ा मिला. जब लाश कुएं से निकाली गयी तो परिवार वालों ने उसकी शिनाख्त कर ली. लेकिन बच्चों को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुएं का पानी खाली कराया गया तो दोनों मासूमों की लाश उसमें पड़ी मिली.
घटना की जांच जारी
इलाके के लोग कह रहे हैं कि परिवार में घरेलू विवाद था. लेकिन ससुरालवाले कह रहे हैं बहू दो दिन पहले ही अपने मायके से लौटी है. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस अब हत्या, आत्महत्या या हादसा इन तीनों ऐंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
First published: June 11, 2020, 7:30 PM IST