इस टेम्प्रेचर पर रखने से हैंड सैनिटाइजर रहता है सुरक्षित, जानें कार में रखना है ठीक? | Is it safe to leave hand sanitizer in your car | auto – News in Hindi

इस टेम्प्रेचर पर रखने से हैंड सैनिटाइजर रहता है सुरक्षित, जानें कार में रखना है ठीक? | Is it safe to leave hand sanitizer in your car | auto – News in Hindi


क्या कार में सुरक्षित रहता है सैनिटाइजर

अगर सैनिटाइजर (Sanitizer) बोतल का ढक्कन ठीक से ना लगा हो तो इसमें मौजूद अल्कोहल समय के साथ लुप्त हो जाता है.

कोरोना संक्रमण (Covid-19) से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज करने की सलाह दी जाती है. हालांकि हाथ धोने के लिए साबुन और पानी सबसे अच्छा विकल्प है. जब साबुन और पानी दोनों ही ना हो तो हाथों पर लगे कीटाणु मारने के लिए हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का उपयोग करना चाहिए. लेकिन ये तब ही मुमकिन होगा जब इस्तेमाल करने वाले हैंड सैनिटाइजर में 60% अल्कोहल हो. अगर सैनिटाइजर बोतल का ढक्कन ठीक से ना लगा हो तो इसमें मौजूद अल्कोहल समय के साथ लुप्त हो जाता है. सैनिटाइजर को कार के अंदर अस्थाई रूप से रखा जा सकता है.

क्या कार के अंदर हैंड सैनिटाइजर है सुरक्षित
कैलिफोर्निया सैन डिएगो के एनेस्थिसियोलॉजी विश्वविद्यालय और ASAP IV के संस्थापक टेलर ग्रेबर का कहना है कि कार में हैंड सैनिटाइजर रखना सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि हैंड सैनिटाइजर पर एक्सपायरी डेट लिखी आती है ये एक अनुमानिक समय होता है. उसके बाद मौजूद अल्कोहल कम हो जाता है और उसे कम प्रभावी बना देता है.

अगर गाड़ी में रखी बोतल का ढक्कन टाईट सील करके रखा तो यह प्रकिया धीमी हो जाती है. लेकिन अगर ढक्कन ढीला या खुला हो तो गाड़ी में बन रही हाई टेम्प्रेचर के कारण इसमें मौजूद अल्कोहल जल्द उड़ने लगता है. ग्रेबर ने बताया कि घर में बने सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा बहुत ही कम होती है. होम मेड सैनिटाइज़र के साथ एक दिक्कत ये भी है कि इसे बनाते समय हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग किया जाता है. अगर हाइड्रोजन पेरोक्साइड युक्त सैनिटाइज़र को UV light यानी धुप में रखा जाए तो वह पानी में बदल जाता है.हीट सैनिटाइजर को कैसे प्रभावित करता है

खाद्य और औषधि प्रशासन ( Food and Drug Administration) का कहना है कि सैनिटाइज़र को 59 से 86 डिग्री फ़ारेनहाइट टेम्प्रेचर पर स्टोर किया जाना चाहिए. हालांकि ये गर्म या ठंडे तापमान पर भी असरदार रहता है लेकिन कोशिश करना चाहिए की 104 डिग्री फ़ारेनहाइट टेम्प्रेचर से कम पर ही रखा जाए. 104 डिग्री फ़ारेनहाइट टेम्प्रेचर पर अगर सैनिटाइज़र को रखा जाता है तो इसमें से अल्कोहल लुप्त होने का खतरा बना रहता है. धूप में गाड़ी बहुत जल्द ही गर्म हो जाती है, इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए की सैनिटाइजर को ठन्डे स्थान पर रखा जाए.

ये भी पढ़ें : ऑटो इंडस्ट्री पर कोरोना की मार, उत्पादन और सेल्स में भारी गिरावट



First published: June 12, 2020, 3:04 PM IST





Source link