EXAMS : MP की 7 यूनिवर्सिटी में 29 जून से परीक्षाएं, 10 पाइंट में जानें क्या है व्यवस्था-Department of Higher Education in MP has issued guide lines for university examinations | bhopal – News in Hindi

EXAMS : MP की 7 यूनिवर्सिटी में 29 जून से परीक्षाएं, 10 पाइंट में जानें क्या है व्यवस्था-Department of Higher Education in MP has issued guide lines for university examinations | bhopal – News in Hindi


भोपाल.मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के 7 प्रमुख और पुराने सरकारी विश्व विद्यालयों में 29 जून से ग्रेशुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेस की परीक्षाएं (exams) शुरू हो रही हैं. कोरोना संक्रमण (corona) और लॉक-अनलॉक (lockdown) के बीच हो रही इन परीक्षाओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नयी गाइड लाइंस (guide lines) जारी की हैं. परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. विद्यार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग समय से हो सके.जुलाई में परीक्षाएं निपटने के बाद अगस्त में रिजल्ट (result) घोषित किया जाएगा.

उच्च शिक्षा विभाग ने अपनी गाइड लाइन में साफ कहा है कि अगर कोई परीक्षा केंद्र कोरोना के हॉट स्पॉट की श्रेणी में आता है तो उसकी जगह कोई दूसरा परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय को तैयार कराना होगा.ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. परीक्षार्थी वैकल्पिक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकते हैं. जो परीक्षार्थी लॉकडाउन की अवधि में दूसरे जिलों में हैं, उनकी परीक्षाएं संबंधित विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले उनके घर के सबसे परीक्षा केंद्र पर ली जाएंगी.जो परीक्षार्थी कोरोना या क्वॉरेंटीइन होने की वजह से परीक्षा नहीं दे पा रहे, उनके लिए अलग से परीक्षाएं करानी होंगी.

सोशल डिस्टेंस और सीटीवी कैमरे से निगरानी
-परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों को बैठाया जाएगा. परीक्षार्थियों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी रखी जाएगी.-परीक्षा कक्ष में अगर किसी सीट पर परीक्षार्थी को नहीं बैठना है तो उस सीट पर क्रॉस का चिन्ह लगाया जाएगा.

-चैकिंग के लिए पर्यवेक्षकों के लिए भी गोले बनाए जाएंगे.
-बैंचों की दो कतारों के बीच की जगह में भी सोशल डिस्टेंस के हिसाब से गोला बनाया जाएगा.
-परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक कमरे में 20 परीक्षार्थी और उनके साथ एक पर्यवेक्षक रहेगा.
– परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी.सभी के लिए मास्क पहनना ज़रूरी होगा.
– सेनिटाइजर के साथ छात्र पानी की बोतल भी ले जा सकेंगे.

ज्यादा तापमान वाले छात्रों को दूसरे कमरे में बैठाएंगे

-परीक्षा केंद्रों पर कम से कम 5 थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाना होगीं.थर्मल स्क्रीनिंग की बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में अंदर आने दिया जाएगा.
-अगर किसी परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तापमान ज्यादा होता है तो ऐसे परीक्षार्थियों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी.
– परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच हो सके.

क्वॉरेंटीन सेंटर बनाए गए
उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोरोना वायरस के दौरान किसी महाविद्यालय को क्वॉरेंटीन सेंटर बनाया गया है तो ऐसे महाविद्यालय की सूचना उच्च शिक्षा विभाग को दें कि जल्द से जल्द से महाविद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर से मुक्त कर परीक्षा केंद्र की तैयारियां शुरू की जा सके.दरअसल कोरोना मरीज़ बढ़ने के कारण कई जगह प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया है.

ये भी पढ़ें-

पन्ना के नज़दीक ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 2 की मौत, कई घायल

Rajya Sabha Election:सिंधिया की गैर मौजूदगी में BJP MLA पर कांग्रेस की नज़र





Source link