Indore News In Hindi : Bike Thieves In Indore; Madhya Pradesh Police Arrested Five Criminals | चेकिंग देख चोरी की बाइक छोड़कर भागा युवक, सिपाहियों ने पकड़ा तो चोरी के पांच वाहन मिले, माैज मस्ती के लिए बना चोर

Indore News In Hindi : Bike Thieves In Indore; Madhya Pradesh Police Arrested Five Criminals | चेकिंग देख चोरी की बाइक छोड़कर भागा युवक, सिपाहियों ने पकड़ा तो चोरी के पांच वाहन मिले, माैज मस्ती के लिए बना चोर


  • अन्नपूर्णा पुलिस को देख भागा था आरोपी, उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं, चोरी के वाहनों के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 07:32 PM IST

इंदौर. अन्नपूर्णा पुलिस की टीम गुरुवार रात को चेकिंग कर रही थी, तभी एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया। अगले दिन सिपाहियों ने तस्दीक की तो चोरी का बड़ा खुलासा हुआ। अन्नपूर्णा टीआई सतीश द्विवेदी के अनुसार पकड़ाया चोर रवि (24) पिता देवेंद्र सिंह ठाकुर निवासी घनश्याम दास नगर है। उसे प्रधान आरक्षक कमलेश डाबर, सिपाही जोगेश लस्करी, धर्मेंद्र और सुनील ने पकड़ा है।

टीआई ने बताया कि गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक युवक जब बाइक छोड़कर भागा तो शंका हुई। नंबर ट्रेस किए तो पता चला कि वाहन चोरी का है, लेकिन भागने वाला आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। फिर सिपाहियों ने चोरी की बाइक की जानकारी जुटाई तो उनके मुखबिरों ने बताया कि ये बाइक रवि चलाता है। शुक्रवार को उसे घेराबंद कर पकड़ लिया। आरोपी से चोरी की पांच और बाइक बरामद हुई है। आरोपी नशे का आदी है, अपनी प्रेमिको को घुमाने फिराने और मौज-मस्ती के लिए बाइक चुराता था। वह इस काम को अकेले ही अंजाम देता था, उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं।



Source link