Indore News In Hindi : Case of death of priest of Kalabhairav temple of Ujjain | उज्जैन के कालभैरव मंदिर के पुजारी की मौत में भोपाल की ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ केस

Indore News In Hindi : Case of death of priest of Kalabhairav temple of Ujjain | उज्जैन के कालभैरव मंदिर के पुजारी की मौत में भोपाल की ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ केस


  • सुसाइड नोट में महिला द्वारा परेशान होने की बात पर की कार्रवाई, पहले भोपाल में पकड़ा चुकी है महिला

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 08:25 PM IST

इंदौर. एरोड्रम पुलिस ने दो साल पहले आत्महत्या करने वाले पुजारी की मौत के मामले में गुरुवार रात को सुसाइड नोट की जांच और हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर भोपाल में रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एरोड्रम थाने की एसआई कल्पना चौहान के अनुसार जून 2018 में क्षेत्र में रहने वाले 52 वर्षीय प्रकाश जोशी ने सुसाइड कर लिया था। वे काल भैरव मंदिर क्षेत्र में पूजा-पाठ करने जाते थे। आत्महत्या के बाद पुजारी की पत्नी ने पुलिस को एक सुसाइड नोट दिया था। उसमें कुछ लोगों से लेन-देन करने का जिक्र था। साथ ही भोपाल में रहने वाली एक महिला द्वारा परेशान करने की भी बात लिखी थी। लिखा था महिला से कभी अनैतिक काम नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह परेशान कर रही है। पुलिस ने कॉल डिटेल जांची तो दोनों के बीच 450 बार बात हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उसके सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा था। एसआई के अनुसार आरोपी महिला एक बार अनैतिक काम में लिप्त होने के कारण पकड़ा भी चुकी है।



Source link