- परिजन बाेले- 15 दिन पहले प्लाज्मा थैरेपी करने के लिए फोन किया था, अब कह रहे मरीज खुद कहीं चला गया
- कोरोना संक्रमित पति की मौत के बाद माेबाइल और अन्य सामान नहीं मिलने पर पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 08:10 PM IST
इंदौर. एमटीएच कोविड अस्पताल में व्यवस्थाओं से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को अस्पताल के गेट पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उनके भाई की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल से कोई शव देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, एक अन्य परिजन का आरोप है कि दो दिन पहले हमारा मरीज अस्पताल से गायब हो गया। हमने जब सीएम-हेल्पलाइन में शिकायत की तब अस्पताल से फोन आया और बताया कि मरीज कहीं चला गया है। दूसरी ओर, एक शर्मसार करने वाली घटना भी सामने आई, यहां एक कोरोना संक्रमित मृतक का मोबाइल और सामान चोरी हो गया है।
यहां आने के बाद तबीयत बिगड़ी, अब लाश भी नहीं दे रहे
भाई का शव लेने पहुंची बहन का कहना था कि भाई को सात दिन पहले भर्ती किया। जब आया था तब हालत अच्छी थी। यहां आने के बाद तबीयत लगातार बिगड़ती गई। हम दूसरे अस्पताल ले जाने लगे तो लिख दिया कि इनकी मर्जी से ले जा रहे हैं। सुबह से गेट पर खड़े हैं, ये लोग रिपोर्ट भी नहीं बता रहे हैं। मेरा भाई टाॅयलेट में पड़ा हुआ था। अभी तक यह भी नहीं बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव। डॉक्टर बात करने को तैयार ही नहीं हैं। अब कह रहे हैं कि भाई की मौत हो गई है।
सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की, तब बोले – मरीज गाड़ी उठाकर चला गया
परदेशीपुरा में रहने वाले मेरे 60 वर्षीय मामा, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, वे 14 मई से यहां भर्ती हैं। इन लोगों ने हमें बिना सूचना दिए हमारे मरीज को डिस्चार्ज कर दिया। मरीज की कोई जानकारी नहीं मिली तो हमने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की। तब 2 बजे फोन आया कि आपका मरीज भाग गया है। फिर कुछ देर बाद बोले कि वह गाड़ी से खुद कहीं चले गए हैं, जबकि आज तक कभी उन्होंने साइकिल तक नहीं चलाई। उन्होंने हमें कहा वे पॉजिटिव हैं, लेकिन कभी रिपोर्ट नहीं दिखाई। 15 दिन पहले हमसे प्लाज्मा थैरेपी करने के लिए फोन किया था। हम सुबह से खड़े हैं। गेट नहीं खोल रहे हैं। डॉक्टर बात करने नहीं आ रहे हैं।
लाश से चुरा लिए मोबाइल
अस्पताल में एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मरीजों की मौत के बाद उसका मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी हो गया है। जब परिजन सामान लेने पहुंचे तो उन्हें कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल दिया गया। सामान किसने चुराया, यह किसी को नहीं पता। थक-हारकर मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की है।