Indore News In Hindi : Late night commotion at businessman’s house in Indore; Search team surrounded Wadhwani’s house, women officers-personnel closed the gate and saved lives | इंदौर में कारोबारी वाधवानी के घर सर्च टीम को घेरा, महिला अफसर- कर्मियों ने गेट बंद कर जान बचाई; कपड़ों की अलमारी में छुपकर बैठा था भूमाफिया हैप्पी धवन, गिरफ्तार

Indore News In Hindi : Late night commotion at businessman’s house in Indore; Search team surrounded Wadhwani’s house, women officers-personnel closed the gate and saved lives | इंदौर में कारोबारी वाधवानी के घर सर्च टीम को घेरा, महिला अफसर- कर्मियों ने गेट बंद कर जान बचाई; कपड़ों की अलमारी में छुपकर बैठा था भूमाफिया हैप्पी धवन, गिरफ्तार


  • टीम में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के 15 लोग शामिल थे
  • भूमाफिया हैप्पी धवन पर शहर के कालिंदी गोल्ड सिटी टाउनशिप के नाम पर सैकड़ों लोगों से जमीन की धोखाधड़ी और करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले दर्ज हैं

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 07:31 AM IST

इंदौर. शहर में गुटखा, पान मसाला पाउच कारोबारी संदीप माटा के यहां छापे में मिली लिंक के बाद सर्च टीम प्रेमनगर में रहने वाले कारोबारी किशोर वाधवानी के घर कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई पूरी होने वाली थी कि देर रात स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद सर्च टीम को घर के कमरों में छिपना पड़ा। वहीं एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच ने 30 हजार के इनामी भूमाफिया हैप्पी उर्फ जितेंद्र धवन को गिरफ्तार किया है। सुबह पांच बजे पुलिस ने उसके घर दबिश दी थी। हैप्पी पुलिस को अलमारी के कपड़ो के पीछे दुबकर बैठा मिला। 

पहला मामला: कारोबारी  किशोर वाधवानी के घर जांच के लिए पहुंची थी सर्च टीम

दरअसल, कुछ दिन पहले गुटखा, पान मसाला पाउच कारोबारी संदीप माटा के यहां छापे में मिली लिंक के बाद इंदौर के प्रेम नगर में कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां गुरुवार को एक सर्च टीम जांच को पहुंची। टीम में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के 15 लोग शामिल थे। रात 10 बजे करीब जब कार्रवाई पूरी होने वाली थी, तभी घर की दीवार कूदकर 40-50 लोग अंदर घुस आए। उन्होंने टीम को घेर लिया। हंगामे के बीच डिप्टी डायरेक्टर कीर्ति तिवारी समेत पूरी सर्च टीम वाधवानी के घर के कमरों में जाकर छिप गई और दरवाजे बंद कर लिए। हंगामा कर रहे लोग दरवाजे व खिड़कियां बजाने लगे। टीम ने घर से ही पुलिस को सूचना दी और उनके आने के बाद सर्च टीम बाहर निकल सकी।

हंगामे के वक्त घर में वाधवानी नहीं थे। सांवेर रोड एफ सेक्टर स्थित गोदाम से पांच ट्रक भरकर मिले पाउच से वाधवानी की लिंक मिलने के बाद सर्च टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार भारी टैक्स चोरी और कई बड़े कारोबारियों के नाम आने के बाद सीबीआई ने भी निगरानी शुरू कर दी है। इधर, कार्रवाई के लिए डीआरआई के दिल्ली मुख्यालय से भी कुछ अफसर इंदौर आए हैं।

30 हजार का इनामी भूमाफिया हैप्पी धवन कपड़ों की अलमारी में छुपा मिला

क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में भूमाफिया हैप्पी धवन।

वहीं, एक अन्य मामले में 30 हजार के इनामी भूमाफिया हैप्पी उर्फ जितेंद्र धवन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।  उसने कालिंदी गोल्ड सिटी टाउनशिप के नाम पर सैकड़ों लोगों से जमीन की धोखाधड़ी और करोड़ों की हेराफेरी की। आईजी विवेक शर्मा और डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि धवन की माफियाओं के खिलाफ चले अभियान से तलाश थी। उस पर धोखाधड़ी के चार केस हैं। वह छह महीनों से लखनऊ, आगरा जैसे शहरों में फरारी काट रहा था। दो दिन पहले उसके पालीवाल नगर स्थित घर पर आने की सूचना मिली। इस पर क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया ने टीम को उसके घर के आसपास तैनात कर दिया। सुबह 5 बजे पुलिस ने दबिश दी। हैप्पी एक अलमारी में कपड़ों के पीछे दुबककर बैठा मिला। धवन ने लोगों से प्लॉट के लिए पैसे लेकर नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी किए, पर किसी को प्लॉट नहीं दिया। ये प्लॉट बाद में दूसरों को बेच दिए। पुलिस ने हैप्पी (लाल टी शर्ट) को उसके भाई लकी के साथ पकड़ा। लकी को भी आरोपी बनाया गया है।



Source link