राज्यसभा चुनाव-सिंधिया की गैरमौजूदगी में कांग्रेस की बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों पर नज़र(फाइल फोटो)
प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरण में विधानसभा (ASSEMBLY) के संख्या गणित और सत्ता बदलने के साथ राज्यसभा (Rajya Sabha) की 3 सीटों में से 2 सीटें बीजेपी के खाते में जाना तय माना जा रहा है
एमपी में भी राज्यसभा चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के अस्वस्थ होने के बाद कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया ने सपा, बसपा, निर्दलीय और बीजेपी के विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. बरैया फोन पर बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों से संपर्क साध रहे हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर बीजेपी की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
जीत के लिए जोड़-तोड़
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा की 3 सीटों के लिए अपने 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि बीजेपी के भी दो उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं, तो बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरण में विधानसभा के संख्या गणित और सत्ता बदलने के साथ राज्यसभा की 3 सीटों में से 2 सीटें बीजेपी के खाते में 1 सीट कांग्रेस के पास जाना तय माना जा रहा है. कांग्रेस दूसरी सीट के लिए ज़ोर लगा रही है.ये है गुणा-भाग
कांग्रेस ने जब अपने उम्मीदवार घोषित किए थे तब कांग्रेस सत्ता में थी, लेकिन 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार चली गई और अब भाजपा के सत्ता में आने के बाद विधानसभा का गणित बदल गया है. ऐसे में कांग्रेस का एक ही उम्मीदवार चुनाव जीत सकता है. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को अपना पहला उम्मीदवार बनाया है, इसलिए उनकी जीत लगभग तय है. जबकि दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया का रास्ता बेहद मुश्किल है. दूसरी तरफ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के पहले उम्मीदवार हैं, जबकि दूसरे उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी हैं. नए समीकरणों में इन दोनों उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के अस्वस्थ होने के बाद कांग्रेस असंतुष्ट विधायकों से संपर्क साध रही है.
कांग्रेस 92-बीजेपी 114
विधानसभा में विधायकों की संख्या गणित पर नजर डालें तो 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 24 सीट खाली है. 2 सीट विधायकों के निधन की वजह से और 22 सीटें सिंधिया समर्थकों के इस्तीफा देने पर खाली हुई हैं. सीटों के लिहाज से देखें तो कांग्रेस के 114 में से 22 विधायक कम हैं इसलिए मौजूदा आंकड़ा 92 है. जबकि बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 107 है. बाकी 4 निर्दलीय,2 बीएसपी और एक एसपी का विधायक है. संख्या गणित में बीजेपी 2 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर कब्जा जमा सकती है.
कांग्रेस विधायक दल की 17 को बैठक
राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में विधायकों के पाला बदलने से परेशान एमपी कांग्रेस ने 17 जून को विधायक दल की बैठक बुलाई है.इसमें पार्टी विधायकों को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए व्हिप जारी किया जाएगा. फूल सिंह बरैया का कहना है वह उम्मीदवार होने के नाते विधायकों से संपर्क कर सकते हैं और वह सभी विधायकों से संपर्क कर समर्थन मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
अवैध हथियारों की मंडी बना इंदौर : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 37 कट्टे बरामद
First published: June 12, 2020, 11:02 AM IST