- 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून के बीच होगा
- वहीं, 10वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 29 जून और 30 जून को आयोजित होंगी
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 01:50 PM IST
लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स परीक्षा में जाने से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। प्रवेश पत्र दिखाने पर ही स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठ पाएंगे। इससे पहले राज्य बोर्ड RBSE ने हाल ही में बाकी बची परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर थी। जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं-12वीं का परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून के बीच कराया जाएगा।
18 जून से शुरू परीक्षा
नई तारीखों के जारी होने के बाद अब 12वीं की बची परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून के बीच होगा। जबकि 10वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 29 जून और 30 जून को आयोजित होंगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने और डिटेल भरने के बाद आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया सकता है। कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर परीक्षाओं का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5680 से बढ़ाकर 6201 कर दी है।
एमपी बोर्ड की परीक्षा शुरू
इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड के बचे हुए पेपरों की परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो चुकी है। इसमें शामिल हो रहे प्रदेशभर के करीब साढ़े 8 लाख छात्रों के लिए 4 हजार केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स के चेहरे पर मास्क और हाथ में सैनिटाइजर की बोतल नजर आई। इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद छात्रों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। एमपी बोर्ड की 9 जून से दोबारा शुरू हुई परीक्षा 16 जून तक आयोजित की जाएगी।