दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 06:15 AM IST
नागदा. बैंक की कतार में लगी बच्ची को घायल करने वाले पागल सांड को गुरुवार को नपा कर्मचारियों ने पकड़कर शहर के बाहर छोड़ा। कार्रवाई अतिक्रमण टीम प्रभारी पवन भाटी की अगुवाई में की गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नपा कर्मचारियों ने सांड को पकड़ा। दरअसल बुधवार दोपहर 12 बजे बीओआई की लाइन में लगी पूनम पिता कन्हैयालाल प्रजापत निवासी ओझा काॅलोनी को पागल सांड ने घायल कर दिया था। घटना में बालिका के सिर और पैर में चोट आई थी। नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने बालिका को अस्पताल पहुंचाया था। मामले की शिकायत नपा को की गई थी। इसके बाद गुरुवार को उक्त पागल सांड को नपा अतिक्रमण टीम ने पकड़कर शहर के बाहर छोड़ा।