Weather Update : मध्य प्रदेश में मॉनसून अपने तय समय पर दे सकता है दस्तक-Monsoon is expected in MP by June 16 | bhopal – News in Hindi

Weather Update : मध्य प्रदेश में मॉनसून अपने तय समय पर दे सकता है दस्तक-Monsoon is expected in MP by June 16 | bhopal – News in Hindi


एमपी में तय समय 16 जून तक मॉनसून आने की संभावना

इस बार प्री मॉनसून एक्टिविटी (Pre monsoon activity) के तहत प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई है.इसलिए इस बार मध्य प्रदेश में मॉनसून (monsoon) अच्छे होने की संभावना है.

भोपाल.मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में प्री मॉनसून एक्टिविटी के साथ अब मॉनसून (monsoon) इंतजार है.अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि अपने तय समय पर मॉनसून एमपी (MP) में दस्तक दे देगा. यहां मॉनसून का समय 15 जून है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 जून तक मॉनसून मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जाएगा.

मॉनसून का इंतज़ार

मौसम विभाग का कहना है मॉनसून अभी गोवा के कोंकण और महाराष्ट्र में दस्तक देने वाला है.इसके बाद वो छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा और फिर वहां से होता हुआ 15 जून के बाद मध्य प्रदेश में अपनी दस्तक दे सकता है. पूर्वानुमान है कि 16 या17 जून तक वो मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा.  मॉनसून के प्रवेश करते ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

प्री मॉनसून एक्टिविटी में बेहतर बारिशमौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि इस बार प्री मॉनसून एक्टिविटी के तहत प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई है.इससे मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में प्री मॉनसून बारिश का कोटा पूरा हो गया है.ज्यादातर जिलों में जून के महीने में भी नदी तालाब  लबालब रहे. प्री मॉनसून  में हुई बारिश से फसलों को भी फायदा पहुंचा है.इसलिए इस बार मध्य प्रदेश में मॉनसून अच्छे होने की संभावना है. इस बार मध्य प्रदेश में 104 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि मॉनसून का आंकलन एकदम सटीक नहीं होता है.इसमें कुछ कम-ज्यादा भी हो सकता है. कभी मॉनसून आगे भी आ सकता है. तो कभी पीछे भी रह सकता है. अभी मौजूदा एक्टिविटी को देखते हुए मॉनसून के अपने तय समय पर ही प्रदेश में प्रवेश की प्रबल संभावना  नजर आ रही है. अगर 16 जून तक इसने प्रवेश नहीं किया तो फिर कुछ देरी से यानि 5 दिन बाद 20 जून तक ये आगे खिसक सकता है.

ये भी पढ़ें-

Corona से मर गए हाथ चूमकर कोरोना दूर करने वाले बाबा, 29 को कर गए संक्रमित

सागर : कुएं में मिली महिला और दो बच्चों की लाश, पानी खाली कराकर निकाले शव



First published: June 12, 2020, 6:50 AM IST





Source link