नई दिल्ली: पाकिस्तान के नवनियुक्त बल्लेबाजी कोच यूनिस खान (Younis Khan) टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं, लेकिन उनके मुताबिक बाबर आजम (Babar Azam) भी आने वाले 5 सालों में भारतीय कप्तान की तरह महान खिलाड़ी बन जाएंगे. यहां आपको याद दिला दें कि यूनिस खान आजम की विराट से तुलना के पक्ष में नहीं हैं, बावजूद इसके उनका कहना है कि आजम में वो प्रतिभा और क्षमता है जिसकी मदद से वो विराट जैसे अनगिनत रिकॉर्ड तोड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल इंग्लैंड दौरे से हटे, जानिए क्या है वजह
यूनिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे ये तुलना पसंद नहीं है. कोहली को देखो, वह अपने खेल में अभी सबसे ऊपर हैं. वह बिना किसी संदेह के आज टॉप बल्लेबाज हैं और सभी प्रारूपों में उन्होनें जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बाबर ने हाल के दिनों में सभी प्रारूपों में प्रदर्शन किया है लेकिन जिस तरह से मैं इसे देख रहा हूं, कोहली आज कहां हैं, उन्होंने अब तक क्या हासिल किया है, 5 साल में बाबर वहां पहुंच जाएंगे.’
बाबर की तारीफों के पुल बांधते हुए यूनिस ने आगे ये भी कहा कि वो बाबर को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) या जावेद मियांदाद (Javed Miandad) जैसा महान क्रिकेटर बनते हुए देखना चाहते हैं. सचिन और मियांदाद दोनों ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होनें न सिर्फ अपने देश के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की, इसके साथ ही दोनों किसी भी मैच का रुख बदलने में भी माहिर थे.
यूनिस आजम को भी कुछ ऐसा ही करते हुए देखना चाहते हैं. इस बारे में यूनिस ने कहा, ‘बाबर ने भी सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है लेकिन कोहली इस समय जहां है, बाबर अगले 5 साल में वहां पहुंचेंगे. उसके बाद ही तुलना करना सही होगा. हमें उन पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिये. उन्हें समय देना होगा ताकि वह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर या जावेद मियांदाद जैसे महान खिलाड़ी बन सकें.’
जब यूनिस से ये सवाल पूछा गया कि पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बनने के बाद वो किस तरह से आजम की मदद करेंगे, तो इस सवाल का यूनिस ने कुछ यूं जवाब दिया, ‘मैं बाबर के खेल के मानसिक पक्ष पर काम करना चाहता हूं. मैं बाबर को कई और शानदार चीजें हासिल करना और एक महान खिलाड़ी बनते देखना पसंद करूंगा. मैं उन्हें मुझसे और मेरे रिकॉर्ड से आगे निकलता हुआ देखना चाहता हूं.’