तेजी से आ रहा बाइकों की कीमत में उछाल, Bajaj के बाद TVS ने बढ़ाई इन मॉडल की कीमत | TVS have increased the price TVS Apache RTR 180 and Apache RTR 160 | auto – News in Hindi

तेजी से आ रहा बाइकों की कीमत में उछाल, Bajaj के बाद TVS ने बढ़ाई इन मॉडल की कीमत | TVS have increased the price TVS Apache RTR 180 and Apache RTR 160 | auto – News in Hindi


लॉकडाउन के बाद बढ़ रही बाइक की कीमत

Bajaj और TVS ने टूव्हीलर के कई मॉडल की कीमत में वृद्धि कर दी है. TVS Apache RTR 180 और Apache RTR 160 की जानें क्या है नई प्राइज.

टूव्हीलर कंपनियों ने ​अपनी बिक्री शुरू करने के साथ ही प्रॉडक्ट के दाम बढ़ाना भी चालू कर दिया है. Bajaj के बाद TVS Motor Company ने भी अपनी दो बाइक Apache RTR 160 और Apache RTR 180 की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. TVS ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स Apache RTR 160 और Apache RTR 180 की कीमतें बढ़ाई हैं. ये दोनों मोटरसाइकिल कंपनी की अपाचे सीरीज की प्रीमियम कम्यूटर बाइक्स हैं. Apache RTR 180 ग्राहकों की पसंदीदा बाइक में से एक है.

Apache RTR 160
कंपनी ने Apache RTR 160 की कीमत में 2,000 रुपए की वृद्धि की है. इसके दो वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध है ड्रम और डिस्क. Apache RTR 160 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की नई कीमत 97,000 रुपए और Apache RTR 160 डिस्क वेरिएंट की 1 लाख रुपए हो गई है. TVS Apache RTR 160 में BS6 ईंधन उत्सर्जन (Fuel emissions) वाला 159cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8400 rpm पर 15.3 hp का पावर और 7000 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Apache RTR 180

कंपनी ने 2020 Apache RTR 180 बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया है. कीमत बढाने के बाद यह बाइक 1,03,950 रुपए की हो गई. Apache RTR 180 बाइक में BS6 कंप्लायंट 177.4cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व इंजन दिया गया है, इसमें ऑयल कूलर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी है. इंजन 8500 rpm पर 16.62PS का पावर और 7000 rpm पर 15.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है

TVS की यह मोटरसाइकल ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) फीचर के साथ आती है. यह फीचर मोटरसाइकल चलाने वाले व्यक्ति को हैवी ट्रैफिक के दौरान क्लच और एक्सेलेटर के लगातार यूज के बिना बाइक चलाने की सुविधा देता है.

ये भी पढ़ें : Bajaj CT110 सहित इन बाइकों की बड़ी कीमत, जल्द खरीदें कम प्राइज में ये गाड़ी- यहां करें चेक



First published: June 13, 2020, 5:58 AM IST





Source link