कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (PTI)
राज्य में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों (former CM) को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्रियों के दौरों के दौरान अफसरों को शिष्टाचार (decorum) बरतना जरूरी होता है.
दिग्विजय सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि 5 जून को किसानों की समस्या जानने के लिए मैं सीहोर ज़िले में नसरुल्लागंज के दौरे पर था. इसकी सूचना जिला प्रशासन को 3 जून को दी गई थी. लेकिन खेद है कि सीहोर जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय नसरुल्लागंज में जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत सामान्य सौजन्यता भी नहीं दिखाई. किसी अधिकारी ने मुझसे और मेरे स्टाफ से संपर्क नहीं किया. मैं कलेक्टर से जिले के किसानों के मुद्दे पर बात करना चाहता था. मेरे स्टाफ ने कलेक्टर सीहोर अजय गुप्ता को कई बार फोन लगाया. उनके स्टेनो को सूचना दी गई. कलेक्टर के घर फोन लगाया गया. एसडीएम तहसीलदार से बात करने की कोशिश की गयी,लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.
ये है हाल
दिग्विजय सिंह ने लिखा कि आज की तारीख तक सीहोर कलेक्टर ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. इसकी जानकारी भोपाल संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत को दे दी गई है. दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर के बर्ताव को आचरण आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.याद दिलाया प्रोटोकॉल
दिग्विजय सिंह ने याद दिलाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने सीहोर कलेक्टर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए दूसरे अधिकारी कर्मचारियों को भी शिष्टाचार बरतने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन करना निंदनीय है और यह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की गंभीर अनुशासनहीनता है. अखिल भारतीय आचरण नियम के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाना चाहिए.
ये है प्रोटोकॉल
राज्य में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्रियों के दौरों के दौरान अफसरों को शिष्टाचार बरतना जरूरी होता है. प्रोटोकॉल के तहत ही कैबिनेट का दर्जा हासिल व्यक्ति की आगवानी, विदाई, खाना, आने-जाने, रहने, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कलेक्टर और जिला प्रोटोकॉल अधिकारी की होती है.
ये भी पढ़ें-
बड़ा हादसा: शहडोल में मिट्टी की खदान धंसने से 5 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे
नायब तहसीलदार ने ड्राइवर से सेनेटाइज करवाईं जूतियां, फोटो VIRAL
First published: June 13, 2020, 3:40 PM IST