ICSI CS 2020 Exams scheduled for June session postponed; now CS examinations will be held between August 18 to 28 | जून सेशन के लिए होने वाली परीक्षाएं टलीं, अब 18 से 28 अगस्त के बीच होंगी CS एग्जाम

ICSI CS 2020 Exams scheduled for June session postponed; now CS examinations will be held between August 18 to 28 | जून सेशन के लिए होने वाली परीक्षाएं टलीं, अब 18 से 28 अगस्त के बीच होंगी CS एग्जाम


  • ICSI की यह परीक्षाएं पहले 6 से 16 जुलाई के बीच की जानी थी आयोजित
  • फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम, पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन स्थगित

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 06:07 PM IST

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने  जून 2020 सेशन की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके बाद अब फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम, पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन परीक्षा निरस्त कर दी गई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए इंस्टीट्यूट यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले के बारे में संस्थान ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

अब 18 अगस्त से होंगी परीक्षाएं

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब यह परीक्षा 18 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इससे पहले, ICSI की यह परीक्षा 6 से 16 जुलाई के बीच आयोजित की जानी थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की डेटशीट इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध है। साथ ही संस्थान ने नियमित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को  वेबसाइट पर विबिट करते रहने की सलाह ही है। 

18 से 28 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा की नई डेटशीट





Source link