Indore News In Hindi : Miscreants Bike Set On Fire Near Sanjay Setu Bridge In Indore | संजय सेतु ब्रिज पर पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास हम्माल की बाइक में आग लगाकर भागे बदमाश

Indore News In Hindi : Miscreants Bike Set On Fire Near Sanjay Setu Bridge In Indore | संजय सेतु ब्रिज पर पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास हम्माल की बाइक में आग लगाकर भागे बदमाश


  • सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र का मामला, पीड़ित चोइथराम मंडी में हमाली का काम करता है
  • पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 04:42 PM IST

इंदौर. शहर में देर रात कर्फ्यू लगने के बाद भी कुछ सिरफिरे बदमाशों ने पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास ही एक बाइक को आग लगा दी। बाइक चोइथराम मंडी में हम्माली करने वाले युवक की थी।

सेंट्रल कोतवाली पुलिस को हम्माल राजेंद्र चौहान ने रिपोर्ट लिखवाई है कि वह चोइथराम मंडी में काम करता है। लॉकडाउन होने की वजह से बाइक (एमपी 09 वीक्यू 0 533) को शाम 6 बजे संजय सेतु ब्रिज के पास सिटी बस स्टॉप के नजदीक पार्किंग में लगाई थी। सुबह जब बाइक के पास आया तो बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। राजेंद्र चौहान ने बताया कि जहां बाइक खड़ी थी, वहीं से चंद कदम की दूरी पर सेंट्रल कोतवाली पुलिस चौकी भी है। यहां पुलिस का चेकिंग पॉइंट भी लगता है। इसके बावजूद बदमाश बाइक में आग लगा गए। सेंटर कोतवाली पुलिस मामले में केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।



Source link