विधायक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है.
कुणाल चौधरी के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि विधायक के संपर्क में कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भी आए हैं. उनकी भी डिटेल्स निकाली जा रही है.
भोपाल. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Chaudhary) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आई है. जिला प्रशासन अब विधायक के संपर्क में आए लोगों की सूची खंगालने में जुटा है. विधायक को कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने 10 जून को अपनी जांच एम्स (AIIMS, Bhopal) में कराई थी. 13 जून को मिली रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि विधायक के संपर्क में कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भी आए हैं. उनकी भी डिटेल्स निकाली जा रही है.
दो दिन पहले पत्रकारों से की थी चर्चा
कोरोना की बेकाबू रफ्तार
ये भी पढ़ें:
First published: June 13, 2020, 6:13 PM IST