कांग्रेस MLA कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव, भोपला में 52 नए मरीज, 4 साल का बच्चा भी संक्रमित, coronavirus live update Congress MLA Kunal Chaudhary report covid 19 positive 4 year child also infected | bhopal – News in Hindi

कांग्रेस MLA कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव, भोपला में 52 नए मरीज, 4 साल का बच्चा भी संक्रमित, coronavirus live update Congress MLA Kunal Chaudhary report covid 19 positive 4 year child also infected | bhopal – News in Hindi


विधायक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है.

कुणाल चौधरी के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि विधायक के संपर्क में कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भी आए हैं. उनकी भी डिटेल्स निकाली जा रही है.

भोपाल. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Chaudhary) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आई है. जिला प्रशासन अब विधायक के संपर्क में आए लोगों की सूची खंगालने में जुटा है. विधायक को कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने 10 जून को अपनी जांच एम्स (AIIMS, Bhopal) में कराई थी. 13 जून को मिली रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है. बताया जा  रहा है कि विधायक के संपर्क में कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भी आए हैं. उनकी भी डिटेल्स निकाली जा रही है.

दो दिन पहले पत्रकारों से की थी चर्चा

जिन नेताओं के कंधों पर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी है वह खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दो दिन पहले विधायक कुणाल चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी. इस दौरान विधायक के बंगले पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई थी. बताया जा रहा है कि उस समय भी विधायक को कोरोना जैसे लक्षण से थे. मगर उन्होंने न खुद को आइसोलेट किया न दूसरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कई युवा नेता भी मौजूद थे. अब विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सभी डरे सहमे हैं.

कोरोना की बेकाबू रफ्तार

भोपाल में कोरोना का असर ज्यादा दिखाने लगा है. भोपाल में कोरोना के मामलों के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. विधायक के साथ आई रिपोर्ट में 52 नए मरीज भी शामिल हैं. भोपाल में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2282 हो गई है. अब तक 66 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. विधायक के साथ आई रिपोर्ट में भोपाल स्थित आइसर कवारेंटाइन सेंटर से 11 संदिग्धों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा भोपाल के पिपलानी, शाहजहानाबाद, ऐशबाग, जहांगीराबाद इलाके से भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिवों में छोटे बच्चे भी शामिल है जिनकी उम्र 4, 8 और 11 साल है. तो वहीं 31 लोग चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हो गए हैं. अब तक भोपाल में कुल 1460 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

ये भी पढ़ें: 



First published: June 13, 2020, 6:13 PM IST





Source link