दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 05:13 AM IST
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स एक रुपए बढ़ाने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करके जनता को राहत देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने उसे बढ़ा दिया।
एक तरफ कच्चा तेल सस्ता हो रहा है, वहीं सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है। पहले एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार ने खुद का खजाना भरने का काम किया। प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त कर लगाकर जनता को महंगाई की आग में झोंकने का काम किया है।