- वाट्सएप के इस नंबर 94258-88585 पर कर कर सकते हैं शिकायत
- ईमेल आईडी [email protected] पर भी कर सकते हैं आवेदन
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 12:07 PM IST
भोपाल. भोपाल में सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और घर से नहीं निकल पाने वाले नागरिक अब वाट्सएप से अपनी पीड़ा बता सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन का एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है । शिकायत को दर्ज करने के बाद उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने बताया कि कोरोना के कारण बुजुर्गों, दिव्यांग और कई इलाकों से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में ऐसे नागरिकों को नंबर 94258-88585 और मेल आई डी [email protected] दिया जा रहा है। इस पर वह अपनी शिकायत का आवेदन भेज सकेंगे। उस शिकायत को वाट्सएप टीम दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इस नंबर पर कॉल आदि की सुविधा नहीं रहेगी।
डिजीटल की ओर एक कदम
कलेक्टर पिथौड़े ने बताया कि अब ज्यादा से ज्यादा डिजीटल के साथ ही कार्य करने की आदत डालना होगा। इससे सभी को सुविधा होने के साथ ही समय की बचत भी है। यह सुविधा सिर्फ जरूरतमंदों के लिए है।