Gambhir explains why Kohli and Co. don’t play well in knockout matches

Gambhir explains why Kohli and Co. don’t play well in knockout matches


नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. फिर चाहें निडरता से मैदान पर बल्लेबाजी करना हो या किसी विपक्षी खिलाड़ी से भिड़ना हो या फिर अपनी ही टीम की कमियों को उजागर करना हो, गंभीर ने ये सब बिना किसी डर के किया है. आज एक बार फिर गंभीर बेबाक बोले और कहा कि टीम इंडिया बड़े मैचों में दबाव सह नहीं पाती और इसी वजह से वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट जीत नहीं पाती.

यह भी पढ़ें- जब 104 डिग्री बुखार में भी मैच खेले थे मुरली कार्तिक, जानिए किसने बनाया था दबाव

गंभीर को लगता है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स में मानसिक मजबूती की कमी है, जिसकी वजह से भारतीय टीम मुश्किल घड़ियों में बिखर सी जाती है. जब टीम दबाव में होती है तो खिलाड़ियों को ये समझ नहीं आता कि उस दबाव से बाहर कैसे निकला जाए, इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है भारत की 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी हार. इन दोनों ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग फेज में अजेय थी पर जैसे ही सेमीफाइनल के दौरान दबाव में आयी तो पूरी तरह बिखर गई और टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गई. इन दोनों हार का हवाला देते हुए गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया अपने आप को तब तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं कह सकती जब तक कि इस टीम के खिलाड़ी दबाव पर काबू पाना नहीं सीख लेते.

गंभीर ने एक खेल चैनल के शो पर बातचीत के दौरान इन सब मुद्दे पर चर्चा की और कहा, ‘टीम में एक अच्छे खिलाड़ी और एक बहुत अच्छे खिलाड़ी के बीच में से क्या चीज आपको अलग करती है. वह है कि आप महत्वपूर्ण मैचों में कैसा करते हो. मुझे लगता है कि शायद हम दबाव से अच्छी तरह से नहीं निपट पाते, जबकि अन्य टीमें दबाव से अच्छी तरह निपट लेती हैं.’

गंभीर ने आगे कहा, ‘अगर आप सभी सेमीफाइनल और फाइनल को देखो तो इसमें दिखता है कि जब आप लीग चरण में काफी अच्छा खेलते हो लेकिन सेमीफाइनल या नॉकआउट में इतना अच्छा नहीं खेलते, यह शायद आपकी मानसिक मजबूती ही है. हम बात कर सकते हैं कि हमें सबकुछ मिल गया, हममें वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत है लेकिन जब तक आप क्रिकेट के मैदान पर जाकर साबित नहीं करते, आपको वर्ल्ड चैंपियन नहीं कहा जाएगा.’





Source link