Gwalior News In Hindi : Four infected, including radiologist in Bhind, Babu of PWD in Morena and soldiers of 5th Battalion | भिंड में रेडियोलॉजिस्ट, मुरैना में पीडब्ल्यूडी का बाबू और 5वीं बटालियन के सिपाही सहित चार संक्रमित

Gwalior News In Hindi : Four infected, including radiologist in Bhind, Babu of PWD in Morena and soldiers of 5th Battalion | भिंड में रेडियोलॉजिस्ट, मुरैना में पीडब्ल्यूडी का बाबू और 5वीं बटालियन के सिपाही सहित चार संक्रमित


  • ग्वालियर में 6 नए पॉजिटिव मिले, अब तक 259

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 06:44 AM IST

ग्वालियर. भिंड में महावीर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. ताराचंद, मुरैना में पांचवीं बटालियन के सिपाही और पीडब्ल्यूडी के बाबू सहित चार संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर में छह लाेगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से तीन लोग वे हैं, जो संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। 
भिंड के डॉक्टर को दो दिन से बुखार आ रहा था। लिहाजा उन्होंने अपना सेंटर बंद रखते हुए बीते रोज जेएएच में आकर अपना सैंपल दिया। शनिवार को आई रिपोर्ट में डॉ. ताराचंद को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। डॉ. ताराचंद के सेंटर में प्रतिदिन 30 से 40 लोग अल्ट्रासाउंड कराने आते हैं। डॉ. ताराचंद ने 10 जून तक मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए हैं। डॉ. ताराचंद का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉक्टर सावधानी स्वयं बरत रहे हैं और लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जब बुखार लगा तो क्लीनिक बंद कर स्वयं सैंपल कराया। 

ग्वालियर में यह संक्रमित : पवन, पुरानी छावनी, अखिलेश कुशवाह, नाका चंद्रवदनी, देवेश शर्मा, चार शहर का नाका, गौतम, समाधिया कॉलोनी, कृष्ण दत्त श्रोती शताब्दीपुरम, सुरेंद्र रावत डबरा सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।



Source link