- अभिनव कॉलोनी में बदमाशों ने चुराई 3 बाइक, एक को छोड़कर भागे, लोहे की रॉड लेकर रैकी करता दिखा अज्ञात बदमाश
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 08:10 PM IST
बड़वानी/सेंधवा. चोरों ने शनिवार देर रात चोरी का नया तरीका इजात किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। अभिनव कॉलोनी में शनिवार रात 3 बजे तीन बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी 4 बाइक चुराई। एक का टायर पंक्चर होने से दो बदमाश अगला पहिया उठाकर ले जाने लगे। कुछ दूर तक बाइक को लेकर गए, लेकिन थक जाने के कारण वे उसे वहीं छोड़कर भाग गए। एक बाइक चोरी होने की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। शहर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों का पता लगा रही है।
अभिनव कॉलोनी के गली नंबर – 3 में हरीश मित्तल, रविंद्र पाटिल औ लाला दीक्षित की बाइक घर के बाहर से चोरी हुई। हरीश मित्तल के घर के सामने लगे सीसीटीवी में रात 3 बजे 3 अज्ञात बदमाश गली में आते दिखे। 2 मिनट रैकी करने के बाद 2 बदमाश बाइक उठाकर ले जाते दिखे। वहीं, तीसरा बदमाश हाथ में लोहे की रॉड पकड़कर खड़ा रहा। गली नंबर दो से निहार जैन की बाइक उठाकर कुछ दूर तक ले गए, लेकिन बाइक पंक्चर होने से उसे दूसरी गली में छोड़कर भाग गए। चोरी की घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कॉलोनी के मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज देखकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की। तीनों लोगों की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया।