कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी की बैठकों में उपचुनाव में जीत के लिए दिग्विजय सिंह की जगह फूल सिंह बरैया को राज्यसभा भेजे जाने की वकालत की थी. (सांकेतिक फोटो)
कांग्रेस के संगठन मंत्री चंद्रप्रभा शेखर ने शनिवार को कहा कि राज्यसभा सीट को लेकर दिग्विजय सिंह पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) हैं.
दरअसल, कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी की बैठकों में उपचुनाव में जीत के लिए दिग्विजय सिंह की जगह फूल सिंह बरैया को राज्यसभा भेजे जाने की वकालत की थी. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर कहा था कि दिग्विजय सिंह को इस बात की पहल करना चाहिए कि फूल सिंह बरैया राज्यसभा चुनाव में प्रथम वरीयता का उम्मीदवार बने. चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह को त्याग का परिचय देने की सलाह दी थी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में सीनियरिटी में दिग्विजय सिंह पहले नंबर पर रहेंगे.
फूल सिंह बरैया को राज्यसभा भेजने की मांग की वजह
दरअसल, कांग्रेस पार्टी का एक गुट यह चाहता है कि फूल सिंह बरैया को राज्यसभा पहुंचाकर आरक्षित वर्ग के वोट बैंक का विधानसभा चुनाव में फायदा लिया जाए. कांग्रेस के कुछ नेताओं का मत है कि बसपा के पूर्व नेता फूल सिंह बरैया को अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, पार्टी में बरैया की एंट्री कराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ही हैं लेकिन अब दिग्विजय सिंह के विरोधी बरैया के जरिए उनका राज्यसभा में जाने का रास्ता बंद करने की कवायद में जुटे हैं. बरैया का समर्थन करने वाले नेताओं का मत है कि अनुसूचित जाति वर्ग के वोटों को साधने के लिए उन्हें राज्यसभा में भेजा जाना चाहिए. इससे ग्वालियर चंबल इलाके के अनुसूचित जाति के वोट बैंक कांग्रेस के पक्ष में आ सकता है.ये भी पढ़ें-
बड़ा हादसा: शहडोल में मिट्टी की खदान धंसने से 5 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे
कांग्रेस नेताओं के सामने घुटने टेकने वाले SDM को कलेक्टर ने थमाया नोटिस
First published: June 14, 2020, 8:15 AM IST