BSEM, Manipur Board 10th Exam 2020 results declared | Manipur 10th Exam 2020 News Updates | Manipur Board latest updates, Manipur board 10th topper, Reshmi Nandeibam Manipur board 10th topper | 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, 576 अंकों के साथ रेशमी नंदईबम बनी टॉपर,63.43% स्टूडेंट्स को मिली सफलता

BSEM, Manipur Board 10th Exam 2020 results declared | Manipur 10th Exam 2020 News Updates | Manipur Board latest updates, Manipur board 10th topper, Reshmi Nandeibam Manipur board 10th topper | 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, 576 अंकों के साथ रेशमी नंदईबम बनी टॉपर,63.43% स्टूडेंट्स को मिली सफलता


दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 01:51 PM IST

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) सोमवार 12 जून को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsem.nic.in पर की अपने रिजल्ट देख सकते हैं। मणिपुर बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 96 केंद्रों पर 17 फरवरी से 5 मार्च तक किया था। इस साल मणिपुर (BSEM) कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 38 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

पिछले साल 74.69% रहा रिजल्ट

परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स में से 19,824 लड़कियां और 19,040 लड़के हैं। साल 2019 में कक्षा 10वीं में करीब 41,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, पिछले साल के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.69% था। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 78.93%, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 76.54% था। वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम 8 मई, 2019 को जारी कर दिया गया था।

ऐसे चेक करें नतीजे

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां दसवीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि डालते ही रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।



Source link