रिकवरी रेट (recovery rate) के मामले में मध्य प्रदेश अब देश में दूसरे पायदान पर (सांकेतिक फोटो)
रिकवरी रेट (recovery rate) के मामले में मध्य प्रदेश अब देश में दूसरे पायदान पर आ गया है. इतना ही नहीं अब प्रदेश में मरीजों की दोगुनी संख्या 34 दिन में हो रही है. प्रदेश सरकार का दावा है कि एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 151 की कमी आई है, जबकि 300 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.
कोरोना संक्रमण में MP 8वें स्थान पर
कोरोना संक्रमण में एमपी देश में अब 8वें स्थान पर आ गया है. प्रदेश में 10641 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में 1,04,568 इसके बाद तमिलनाडु में 42,687, दिल्ली में 38,958, गुजरात में 23,038, उत्तर प्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401 और पश्चिम बंगाल में 10,698 कोरोना केस हैं.
डबलिंग रेट एमपी में सबसे कमकोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में मध्य प्रदेश में सबसे धीमी रफ्तार का दावा किया जा रहा है. एमपी की डबलिंग रेट 34.1 दिन है, जबकि देश की 18.4 दिन. गुजरात की 30.2 दिन, राजस्थान की 26.7 दिन, महाराष्ट्र की 21 दिन और उत्तर प्रदेश की 18.6 दिन है.
जुलाई में भी स्कूल बंद रखे जाएंगे
इन सबके बावजूद, बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जुलाई में भी स्कूल बंद रखने की तैयारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जुलाई महीने में स्कूल न खोलने की बात कही है. इसके बाद तय हो गया है कि प्रदेश में जुलाई में भी स्कूल नहीं खुलने वाले हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘कोरोना को देखते हुए अभी हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता है. अब जुलाई में भी स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल खोलने को लेकर जून के अंत में एक बैठक होगी. इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा. मैं इतना कह सकता हूं कि जुलाई में स्कूल बंद ही रहेंगे.’
इन्हें भी पढ़ें :
भोपाल में कल से खुल जाएंगे सभी धार्मिक स्थल, इन खास नियमों का करना होगा पालन
MP के राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के अस्पताल में भर्ती, कराया गया Corona टेस्ट
First published: June 14, 2020, 9:52 PM IST