- छतरपुर जिले के नेहरा गांव की घटना, सांसद वीडी शर्मा ने घटना पर दुख जताया
- सांसद ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद का आग्रह किया है
दैनिक भास्कर
Jun 15, 2020, 09:23 PM IST
छतरपुर. छतरपुर जिले के बंसिया थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में केन नदी में नहाने गए चार लड़कों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर मे चारों बच्चे डूबे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग की है।
चंदला विधानसभा के नेहरा गांव के पास केन नदी में चार बच्चों के डूबने का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ।
ईश्वर इन बच्चों की आत्मा को शांति दे।
पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है। @ChouhanShivraj
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) June 15, 2020
मरने वालों में बुंदा (15) दुर्जन (15) चिल्लू (12) बाले (15) वर्ष बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी भूपेंद्र अहिरवार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लड़के नहाते समय ध्यान नहीं रख पाए और गहरे में चले गए। इसके बाद जब एक डूबा तो दूसरा उसे बचाने लगा। चारों एक-दूसरे को बचाने में डूबते चले गए। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में जाल डालकर बच्चों के शव बाहर निकाले हैं।
