Four children drowned in Cane river in Chhatarpur, villagers throw nets in river and extract bodies of boys | छतरपुर में केन नदी में चार बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने नदी में जाल फेंककर निकाले लड़कों के शव

Four children drowned in Cane river in Chhatarpur, villagers throw nets in river and extract bodies of boys | छतरपुर में केन नदी में चार बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने नदी में जाल फेंककर निकाले लड़कों के शव


  • छतरपुर जिले के नेहरा गांव की घटना, सांसद वीडी शर्मा ने घटना पर दुख जताया
  • सांसद ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद का आग्रह किया है

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 09:23 PM IST

छतरपुर. छतरपुर जिले के बंसिया थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में केन नदी में नहाने गए चार लड़कों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर मे चारों बच्चे डूबे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग की है।

पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं। केन नदी काफी गहरी है और बच्चे नहाते समय गहरे में चले गए थे।

मरने वालों में बुंदा (15) दुर्जन (15) चिल्लू (12) बाले (15) वर्ष बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी भूपेंद्र अहिरवार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लड़के नहाते समय ध्यान नहीं रख पाए और गहरे में चले गए। इसके बाद जब एक डूबा तो दूसरा उसे बचाने लगा। चारों एक-दूसरे को बचाने में डूबते चले गए। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में जाल डालकर बच्चों के शव बाहर निकाले हैं।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव बाहर निकाले हैं। 





Source link