नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के “हिटमैन” रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वैसे तो आग उगलती गेंदों को झेलने की अच्छी आदत है, लेकिन उन्हें अंदाजा हो गया होगा कि फैंस के सवालों की बौछार का सामना करना दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज की गेंद खेलने से भी ज्यादा मुश्किल है. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ “क्विक फायर राउंड” खेलते हुए उनके सवालों का “वन लाइनर या वन वर्ड” जवाब दिया. इस दौरान जहां फैंस को रोहित से जुड़ी कई नई जानकारियां मिलीं, वहीं कई अनूठे और फनी जवाब भी रोहित की तरफ से आए.
धोनी को बताया लीजेंड, कोहली पर सवाल को टाला
रोहित शर्मा से जब एक फैन ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में एक शब्द बोलने को कहा गया तो उन्होंने कहा, “लीजेंड”. इसके उलट जब एक फैन ने उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में एक शब्द बोलने को कहा तो रोहित अनोखे तरीके से उस सवाल को टाल गए. उन्होंने फैन को जवाब में लिखा, “अपनी स्पेलिंग चेक करो.” दरअसल उस फैन ने विराट कोहली के नाम में कोहली की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी. हालांकि रोहित के इस तरह विराट पर सवाल टालने से एक बार फिर उन अटकलों को बल मिल जाएगा, जो टीम इंडिया के इन दोनों धुरंधरों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की बात कहती हैं. बता दें कि वर्तमान समय में क्रिकेट पिच पर दुनिया के सबसे बेहतरीन जोड़ीदार होने और टीम इंडिया के वनडे दल में कप्तान व उपकप्तान होने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी की अफवाहें उड़ती रहती हैं. कुछ समय पहले रोहित ने सोशल मीडिया पर विराट को अनफॉलो भी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: जिंदगी के इस एक झटके ने बदली थी केएल राहुल की सोच, अब कभी नहीं करेंगे ऐसी गलती
खेलना चाहेंगे टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों में
एक फैन ने जब रोहित से ये पूछा कि वे इस साल आईपीएल (IPL) या टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में से किस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं तो रोहित ने कहा कि उनकी इच्छा है कि ये दोनों ही टूर्नामेंट आयोजित हों और वे दोनों में खेल पाएं. बता दें कि रोहित इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)टीम के कप्तान हैं और उसे 4 बार खिताब जिता चुके हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ही वर्तमान चैंपियन भी है.
वनडे में तिहरा और टी20 में दोहरा शतक जड़ने की चाहत
एक फैन ने रोहित से पूछा कि वे वनडे में तिहरे शतक या टी20 में दोहरे शतक में से कौन सी पारी खेलने की इच्छा रखते हैं. इस पर रोहित ने कहा कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन यदि दोनों ही लगा ली जाएं तो अच्छा लगेगा. रोहित ने एक फैन के सवाल के जवाब में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से दिन-रात का टेस्ट मैच खेले जाने को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया. बता दें कि दिसंबर में चालू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई दौरे का एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच दिन-रात का खेला जाएगा.
सचिन-वीरू में से चुनने के सवाल पर बोले मरवाओगे क्या
रोहित से जब एक फैन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) में से किसी एक को चुनने के लिए कहा तो वे बोले, “मरवाओगे क्या.” हालांकि रोहित से जब ये पूछा गया कि वे किन दो क्रिकेटरों को बल्लेबाजी करते देखना पसंद करेंगे तो उन्होंने किसी भारतीय दिग्गज का नाम लेने के बजाय ऑस्ट्रेलियाई धुरंधरर स्टीवन स्मिथ (Stevan Smith) और इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jasn Roy) का नाम लिया.
LIVE TV