Jabalpur News In Hindi : Crane Birds In Madhya Pradesh Balaghat; Count Of Saras Reached From Five To 58 | बालाघाट में सारस की संख्या 5 से 58 पहुंची, सरक्षण के लिए जिला प्रशासन किसानों की मदद ले रहा

Jabalpur News In Hindi : Crane Birds In Madhya Pradesh Balaghat; Count Of Saras Reached From Five To 58 | बालाघाट में सारस की संख्या 5 से 58 पहुंची, सरक्षण के लिए जिला प्रशासन किसानों की मदद ले रहा


  • वर्ष 2003 के बाद महाराष्ट्र से आना शुरू किया था इन परिंदों ने

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 06:01 PM IST

बालाघाट. मध्यप्रदेश के बालाघाट में इन दिनों दूर्लभ सारस पक्षियों के जोड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वर्ष 2003 से आना शुरू हुए इन परिंदों की संख्या अब 5 से बढ़कर 58 तक पहुंच गई है। ऐसे में जिला प्रशासन इनके संरक्षण के लिए किसानों की मदद ले रही है। 

सारसों का नया ठिकाना अब बालाघाट बनने लगा है। यह परंदे धान की फसल के पास ही ठहरते हैं। महाराष्ट्र की सीमा के सटे गांवों में यह मुश्किल से ही देखे जाते थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ गई है। सारसों के संरक्षण के लिए युवाओं और किसानों की टीमें बनाई गई हैं। हर साल बारिश की शुरूआत में जोड़ी बनाने के लिए यह यहां आते हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि उनकी गणना के लिए 40 से अधिक युवा किसान और पर्यावरणविद् लगाए गए हैं। पिछले साल तक इनकी संख्या 58 तक हो गई थी।



Source link