- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सफारी वाहनों को भी सैनिटाइज करने के बाद मिला प्रवेश
- पहले दिन करीब 100 पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, 76 ही अंदर जा पाए
दैनिक भास्कर
Jun 15, 2020, 10:02 PM IST
मंडला, सोहन वैद्य. देश के सर्वाधिक लोकप्रिय टाइगर रिजर्व में से एक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के गेट आज से पर्यटकों के लिए खुल गए। पहले दिन 76 पर्यटक सफारी का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। गाइडलाइन के अनुसार, पर्यटक, कर्मचारी, गाइड और वाहन चालकों ने मास्क के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सुरक्षा के सभी इंतजामों के बाद पार्क में प्रवेश किया।
आमतौर पर कान्हा टाइगर सफारी में पर्यटकों को बाघ देखने के लिए कई दिन रुकना पड़ता है, लेकिन 85 दिन बाद खुले पार्क में भ्रमण करने निकले पर्यटकों को पहले ही दिन बाघ के दर्शन नसीब हुए। कान्हा के सबसे प्रसिद्ध बाघों में से एक ‘उमरापानी’ नर बाघ पर्यटकों को नजर आया।

ऑनलाइन टिकट लेकर पहुंचे पर्यटक
कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च को कान्हा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया है। सफारी के लिए ऑनलाइन टिकिट सुविधा पहले की तरह बहाल कर दी गई है। आज केवल 100 सैलानियों ने ही यहां बुकिंग करवाई, जबकि आम दिनों में यहां औसत 600 सैलानी रोज पहुंचते हैं।

अलग-अलग समूहों में आए 4 पर्यटकों को एक वाहन में प्रवेश दिया गया। जबकि एक ही परिवार से आए 6 सदस्य एक वाहन में बैठे। कैंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 18 की जगह 12 पर्यटकों को ही बैठाया गया, दो गाइड के स्थान पर एक गाइड को ही अनुमति दी गई। पार्क में 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया गया।

गाड़ियों को भी सैनिटाइज किया गया, तब मिला प्रवेश
थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी पर्यटक का तापमान ज्यादा मिला तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। सोमवार को भी दो-तीन लोग ऐसे पाए गए, जिन्हें आइसोलेशन कक्ष में रखा गया। पार्क प्रबंधन पार्क में प्रवेश से पहले वाहनों को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए विशेष रूप से निर्मित सैनिटाइजर स्थल से प्रवेश करके निकाला गया। ताकि बाहरी संक्रमण का असर पार्क के वन्य जीवों पर न पड़े।