Statement of BJP MLA – 80 to 90 crore people are infected with CORONAVIRUS nodakm | बीजेपी विधायक का बयान – 80 से 90 करोड़ लोग CORONAVIRUS से हैं संक्रमित | bhopal – News in Hindi

Statement of BJP MLA – 80 to 90 crore people are infected with CORONAVIRUS nodakm | बीजेपी विधायक का बयान – 80 से 90 करोड़ लोग CORONAVIRUS से हैं संक्रमित | bhopal – News in Hindi


भोपाल. बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री एवं विधायक करण सिंह वर्मा (MLA Karan Singh Varma) ने अपने बयान से सबको सकते में डाल दिया है. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा है कि वर्तमान समय में करीब 85 से 90 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. दरअसल, इछावर विधानसभा (Ichchawar assembly) क्षेत्र से विधायक करण सिंह वर्मा एक शिलान्‍यास समारोह (Foundation stone ceremony) में जनता को संबोधित कर रहे थे.

उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि आप देख रहे हैं कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है. आप सभी से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि 5 फीट दूर रहें. चाइना से आई इस महामारी के चलते, इस समय करीब 80 से 90 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्‍होंने कहा कि सारा पैसा सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए अस्‍पताल मे बनाने में जा रहा है. आरोप यह भी हैं कि विधायक करण सिंह के इस कार्यक्रम में सोशल डिस्‍टेंसिंग और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित किए गए मापदंडों का भी उल्‍लंघन किया गया है.

वहीं, बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद कांग्रेस को बैठे बैठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए बीजेपी से मांग की है कि वह विधायक के बयान पर न केवल स्‍पष्‍टीकरण दे, बल्कि देश के सामने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सही संख्‍या भी रखे. कांग्रेस की तरह से कहा गया है कि जिस गांव में समारोह था, वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह जिले सीहोर के अंतर्गत आता है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार और भाजपा को बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. विधायक का यह कहना कि देश में 85 से 90 करोड़ लोगों के बीच कोरोना वायरस फैला है, एक चौंकाने वाली टिप्पणी है.

भाजपा ने कही ये बातबीजेपी ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस को व्यक्तिगत बयानों की बजाय कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन करना चाहिए. केंद्र और राज्‍य सरकार रोजाना कोरोना संक्रमण से संबं‍धित आंकड़े देश के सामने रख रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस को ध्यान भटकाने की बजाय महामारी से लड़ने के लिए समर्थन देना चाहिए.

देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्‍या 320922
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई. वहीं 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई. कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में भारत सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 1,49,348 लोग संक्रमित हैं. वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. जबकि यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

जबकि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कुल 9,195 लोगों में से 3,830 लोग महाराष्ट्र से हैं, तो गुजरात में 1,448 लोगों की और दिल्ली में 1,271 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में 463 ,मध्य प्रदेश में 447 ,तमिलनाडु में 397 और उत्तर प्रदेश में 385 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 282, तेलंगाना में 182, आंध्र प्रदेश में 82 ,कर्नाटक में 81, हरियाणा में 78, पंजाब में 65, जम्मू कश्मीर में 55 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 23 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं,ओडिशा में अब तक 10 लोगों की मौत हुई , झारखंड और असम में आठ-आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा चंडीगढ़ में पांच, पुडुचेरी में दो, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है. मंत्रालय ने अनुसार कोविड-19 के कारण मरने वाले 70 फीसदी से अधिक मरीज अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे.

 

 





Source link