मारुति ने IndusInd बैंक से मिलाया हाथ, बिना वैलिड इनकम प्रूफ वाले भी खरीद सकेंगे कार- latest news Maruti Suzuki partners IndusInd Bank for vehicle financing | auto – News in Hindi

मारुति ने IndusInd बैंक से मिलाया हाथ, बिना वैलिड इनकम प्रूफ वाले भी खरीद सकेंगे कार- latest news Maruti Suzuki partners IndusInd Bank for vehicle financing | auto – News in Hindi


कार खरीदने के लिए मिलेगा सस्ता कर्ज

मारुति सुजुकी ने प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) से करार किया है. इस करार के तहत इंडसइंड बैंक कार खरीदारों को सस्ती दर पर लोन मुहैया कराएगा.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से नई कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है. कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह की फाइनेंसिंग स्कीम्स ला रही हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने भी लगातार नए फाइनेंसिंग ऑप्शन ला रही है, जिससे ग्राहकों को लुभाया जा सके. मारुति सुजुकी ने प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) से करार किया है. इस करार के तहत इंडसइंड बैंक कार खरीदारों को सस्ती दर पर लोन मुहैया कराएगा. बता दें कि इससे पहले Maruti ने ICICI बैंक, HDFC बैंक, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस से साझेदारी की थी.

इंडसइंड बैंक ने मारुति की कार खरीदने वालों को जहां आसान ब्याज दर पर लोन मुहैया कराने की बात कही है, वहीं कार लोन को बहुत ही सरल और सुगम बनाया है. बैंक ने कार की ऑनरोड कीमत (on-road price) पर 100 फीसदी लोन मुहैया कराने की बात कही है.

899 रुपए से शुरू होगी EMI
ईएमआई की राशि 1 लाख रुपए के कर्ज पर पहले तीन महीने के लिए 899 रुपए से शुरू होगी. स्टेप-अप स्कीम के साथ ईएमआई 1800 रुपए प्रति लाख होगी. वहीं, वैलिड इनकम प्रूफ वाले ग्राहकों को कार की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक लोन मिलेगी. इसके अलावा, जिन ग्राहकों के पास वैलिड इनकम प्रूफ नहीं है, वे 100 प्रतिशत एक्स-शोरूम फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं.ये भी पढ़ें- Honda ने लॉन्च की दमदार कार, Civic डीजल BS-VI वेरिएंट की प्री बुकिंग शुरू

बयान के मुताबिक, IndusInd बैंक ने कार खरीदने के इच्छुक नौकरीपेशा, कारोबारी और खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों को अलग-अलग सुविधाएं दी हैं. Maruti Suzuki के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि IndusInd बैंक उनका प्रमुख फाइनेंस पार्टनर है. बैंक से साथ उनका अनुबंध ऐसे लोगों को सुविधा मुहैया कराता है जो कोविड-19 महामारी में नकदी की कमी के चलते कार नहीं खरीद पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Maruti की इस कार को बाजार में आए 15 साल हो गए पूरे, जानें अब तक कितनी बिकी



First published: June 16, 2020, 5:18 PM IST





Source link