लॉकडाउन में ड्यूटी पर हुई 18 साल के शख्‍य की मौत, भारतीय खिलाड़ी ने ऑनलाइन गेम खेलकर की परिवार की मदद | football – News in Hindi

लॉकडाउन में ड्यूटी पर हुई 18 साल के शख्‍य की मौत, भारतीय खिलाड़ी ने ऑनलाइन गेम खेलकर की परिवार की मदद | football – News in Hindi


दरअसल लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 18 साल के एक शख्‍स की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार की मदद के लिए इस खिलाड़ी ने ऐसा किया

दरअसल लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 18 साल के एक शख्‍स की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार की मदद के लिए इस खिलाड़ी ने ऐसा किया

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचा दी है. सेहत के साथ साथ लोगों की आर्थिक हालत पर भी असर पड़ा है. कई लोगों का काम ठप्‍प हो गया तो कुछ लोगों की नौकरी छूट गई. ऐसे में कुछ परिवार को एक वक्‍त का खाना भी सही से नसीब नहीं हो पा रहा. ऐसे ही एक परिवार की मदद भारतीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ (Jeje Lalpekhlua) की. जेजे ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान एक स्वयंसेवक की मौत के बाद उसके परिवार की मदद के लिए मिजोरम के ‘मोबाइल गेमर्स’ के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम का सहारा लिया.

31 पेशेवर खिलाड़ी थे शामिल
18 साल के एच लालवेनमावी का पिछले सप्ताह राज्य के सूदूर क्षेत्र में लॉकडाउन (Lockdown) के समय ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी थी. लालपेखलुआ उन 31 पेशेवर खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने इसमें भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने में हर किसी को एक दूसरे की मदद करनी होगी. लालपेखलुआ ने कहा कि यह आसान है. प्रत्येक व्यक्ति को दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां से हैं और हमारे पास क्या है. सभी को मदद करनी है और यही कारण है कि मैं यहां हूं. लॉकडाउन के दौरान रक्तदान करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम एक साथ मिलकर इस उद्देश्य को पूरा कर लेगें और मिजोरम में जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. देश के कई शहरों की हालत काफी खराब हो गई है. भले ही देश में अनलॉक चल रहा हो, मगर इसके बावजूद लोग घर में ही रह रहे हैं और बाहर भी काम के लिए ही निकल रहे हैं. इस महामारी के कारण देश के खेल के मैदान भी सूने हो गए हैं.युवराज ने शेयर की जवानी के दिनों की अनदेखी तस्‍वीर, सौरव गांगुली बोले- ओह, ये...

कोरोना वायरस के कारण संन्यास लेने को मजबूर है यह खिलाड़ी, ट्वीट करके मांगी मदद





Source link