- युवती शादीशुदा है और डेढ़ साल से पति को छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रह रही है
- युवती के माता-पिता ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में कहा कि बेटी पास के एक स्कूल में सफाई काम करती थी
दैनिक भास्कर
Jun 16, 2020, 10:59 PM IST
भोपाल. भोपाल में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे बड़ा तालाब में बुधवारा निवासी एक युवती (19) ने छलांग लगा दी। युवती वीआईपी रोड की तरफ राजा भोज की प्रतिमा के पास कूदी थी। फिलहाल, घटना की वजह सामने नहीं आई। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। युवती को फिलहाल हमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वीआईपी रोड पर लोगों ने युवती को कूदते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बड़ा तालाब वोट क्लब में मौजूद गोताखोर मोटर बोट से मौके पर पहुंचे और युवती को बाहर निकाला। पुलिस ने डायल 100 से युवती को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। तलैया थाना पुलिस के अनुसार, युवती पिछले डेढ़ घंटे से बेहोश है। अभी उससे पूछताछ नहीं हो पाई है। परिजन को सूचना दी गई है।
अपने पति से डेढ़ साल से अलग रह रही थी
तलैया पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने बयान दर्ज कराए हैं। बयानों के अनुसार, बड़ा तालाब में कूदने वाली युवती विवाह स्टेशन बजरिया में करीब दो साल पहले 2018 में हुआ था। छह महीने पति के साथ रहने के बाद युवती पति को छोड़कर अपने माता-पिता के पास मंगलवारा छावनी आ गई थी। युवती पास के एक स्कूल में सफाई का काम करती थी। इस बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन पैदा होने के कुछ दिन बाद ही उसकी मौत हो गई थी। युवती को लेने के लिए उसका पति आया था, लेकिन वह उसके साथ जाने को राजी नहीं हुई।
पति से मांगा था तलाक
पुलिस ने बताया कि उसका पति ज्यादा शराब पीता है, जिस कारण युवती उसके साथ नहीं रहना चाहती। मंगलवार को अपने घर से बाजार जाने के लिए निकली थी और फिर तालाब में कूदने की खबर आई है। पिता ने बताया कि हमने बेटी की तरफ से पति से तलाक भी मांगा था, लेकिन उसके पति ने तलाक लेने से मना कर दिया।