- Hindi News
- Sports
- Football Tournament La Liga Barcelona Manager Australian A League Begin Without Spectators News Updates
एक महीने पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के बीच ला लिगा 3 महीने बाद 11 जून से बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। बार्सिलोना ने पहले ही मैच में मालोर्का को 4-0 से हरा दिया। -फाइल फोटो
- ऑस्ट्रेलिया का फुटबॉल टूर्नामेंट ए-लीग 31 अगस्त तक चलेगा, 28 दिनों में 27 मैच खेले जाएंगे
- कोरोना के बीच प्रैक्टिस करने के लिए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की मेडिकल जांच की जा रही है
कोरोनावायरस के बीच दुनियाभर में ज्यादातर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ए लीग भी 16 जुलाई से मेलबर्न के डर्बी में शुरू होगी। इसके बाद 28 में 27 मैच खेले जाएंगे। फुटबॉल फेडरेशन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। पहला मैच विक्ट्री और वेस्ट यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।
दुनियाभर में दूसरी सबसे बड़ी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा और फ्रांस की बुंदेसलिगा समेत ज्यादातर टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के ही खेले जा रहे हैं। इस पर स्पेन के फुटबॉल क्लब बर्सिलोना के मैनेजर कीक सेतियन ने कहा कि खाली स्टेडियम में खेलने पर फुटबॉल अपना रोमांच खो देगा।
बिना दर्शकों के फुटबॉल अपना रोमांच खो देगा
कोरोना के बीच ला लिगा 3 महीने बाद 11 जून से बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। सीजन के फिर से शुरू होने के बाद बार्सिलोना ने पहले ही मैच में मालोर्का को 4-0 से हरा दिया। गोआल डॉट.कॉम ने सेतियन के हवाले से कहा, ‘‘हम फैन्स के सपोर्ट के साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि यह संभव नहीं है। हमें इन हालात को मानना ही पड़ेगा। बगैर दर्शकों के फुटबॉल अपना रोमांच खो देगा।’’
खिलाड़ियों और क्लब के बीच कॉन्ट्रेक्ट हुआ था
कोरोना के कारण ए-लीग को मार्च में रोक दिया था। सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल एसोसिएशन (एफएफए), ए-लीग क्लबों और खिलाड़ियों की यूनियन ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेशनल्स फुटबॉलर्स के बीच कॉन्ट्रेक्ट हुआ। साथ ही सभी फेडरेशन लीग को 31 अगस्त तक टालने पर सहमत हो गए थे।
सिडनी और वेलिंगटन के बीच 17 जुलाई को मैच
लीग में टॉप पर चल रही सिडनी एफसी 17 जुलाई को वेलिंगटन फियोनिक्स के साथ भिड़ेगा। हालांकि अभी पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। सभी राज्यों में क्लबों को खेल के आयोजन को लेकर परमीशन नहीं मिला है। सभी क्लबों को परमीशन मिलने के बाद पूरे सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे
कोरोना के बीच गाइडलाइंस के साथ प्रैक्टिस करने के लिए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की मेडिकल जांच की जा रही है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही क्लब प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे।
0