Madhya Pradesh Rain News/Weather Today Updates | MD Lightning Strike Warning For Bhopal, Sagar, Gwalior Balaghat Shahdol and Chambal | भोपाल में दिन में पारा 38 डिग्री तक पहुंचा, दोपहर बाद 4.8 मिमी पारी गिरा, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Madhya Pradesh Rain News/Weather Today Updates | MD Lightning Strike Warning For Bhopal, Sagar, Gwalior Balaghat Shahdol and Chambal | भोपाल में दिन में पारा 38 डिग्री तक पहुंचा, दोपहर बाद 4.8 मिमी पारी गिरा, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


  • भोपाल के साउथ हिस्से में पहुंचा मानसून, शहर में झमाझम के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा
  • मौसम विभाग ने बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और उमरिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 06:35 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर तक पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, हालांकि इसके बाद शहर में तेज बारिश होने लगी। एक घंटे में ही शहर में 4.8 मिमी पानी गिर गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और उमरिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

तस्वीर भोपाल के करोंद मंडी रोड की है। यहां अचानक तेज बारिश शुरू हुई तो बाइक सवार एक परिवार खुद को पानी की बौछारों से बचाता दिखा।

मानसून के सक्रिय होने के कारण ईस्ट मध्यप्रदेश में बारिश शुरू हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में पचमढ़ी में सबसे ज्यादा 41 मिमी बारिश दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 32.2 मिमी, नरसिंहपुर में 32 मिमी, सिवनी में 30 मिमी, नौगांव में 25 मिमी और रायसेन में 19.2 मिमी बारिश हुई। नौगांव में सोमवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटे में शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभागों के अधिकांश जगहों पर, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ स्थानों और ग्वालियर के साथ चंबल संभाग में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है।

भोपाल में तेज बारिश की बौछारों से बचने के लिए स्कूटर पर जा रहे युवक ने चेहरे को गमच्छे से ढक लिया। 

भोपाल के कुछ हिस्सों में मानसून आ चुका है
दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों के साथ सागर के सभी संभागों में मानसूनी बारिश होने लगी है। हालांकि, राजधानी के साउथ हिस्से में मानसून पहुंच गया है, लेकिन शहर के अंदर झमाझम के लिए लोगों को एक दिन और इंतजार करना होगा। मंगलवार को भी सुबह बादल छाने के बाद दिन में धूप निकली और दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। 



Source link