दोस्त की बहन के प्यार में पड़ गए थे मेसी, 25 साल के इंतजार के बाद की शादी | football – News in Hindi

दोस्त की बहन के प्यार में पड़ गए थे मेसी, 25 साल के इंतजार के बाद की शादी | football – News in Hindi


शादी के समय लियोनेल मेसी अपनी पत्नी के साथ

लियोनेस मेसी (Lionel Messi) पहली बार पांच साल की उम्र में एंतोनिया रोज्जाक्को (Antonella Roccuzzo) से मिले थे और 2017 में शादी की

नई दिल्ली. फुटबॉल की दुनिया में सबसे बड़े दिग्गजों  में शुमार लियोनेल मेसी बेहद ही शांत स्वभाव के माने जाते हैं. अपने करियर में उन्होंने मैदान पर बहुत कमाल किए लेकिन मैदान के बाहर वह ज्यादातर समय विवादों से दूर रहे. मेसी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जो करियर की शुरुआत से ही एक ही क्लब के साथ रहे हैं. इतना बड़ा स्टार होने के बावजूद उनकी यह वफादारी उन्हें सबसे अलग बनाती है. फुटबॉल की ही तरह मेसी निजी जिंदगी में भी ऐसे हीं हैं बचपन में जिससे प्यार हुआ मेसी ने उसी से शादी की और इस दौरान कभी किसी ओर लड़की के साथ उनका नाम नहीं जुड़ा.

पांच साल की उम्र में एंतोनिया से पहली बार मिले थे मेसी

एंतोनिया रोज्जाक्को (Antonella Roccuzzo) मेसी के बेस्ट फ्रेंड लुकास स्कागलिया की कजिन थीं. मेसी बचपन में लुकास के घर पर पहली बार एंतोनिया से मिले थे उन्हें वह तबसे ही पसंद करते थे. हालांकि फुटबॉल के चलते वह उनसे दूर हो गए. हालांकि कुछ समय बाद जब वह वापस अपने घर गए तो फिर एंतोनिया से मिले. मेसी (Lionel Messi) ने अपने दिल की बात उन्हें बताई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. जब मेसी स्पेन (Spain) में रहने लगे और सुपर स्टार बन गए तो लोग कई बार उनसे गर्लफ्रेंड के बारे में पूछते. वे सवाल टाल जाते.

2009 में किया था प्रेमकहानी का ऐलानमेसी (Lionel Messi) ने बहुत दिनों तक दुनिया की नज़रों से इस कहानी को छुपाकर रखा. वर्ष 2009 में पेप गार्डिओला की टीम के लिए ‘यूएफ़ा चैंपियंस लीग’ जीतने के बाद जब कैटलन चैनल ‘टीवी थ्री’ ने मेसी से पूछा कि ‘डु यू हैव अ गर्लफ्रेंड’, तब मेसी ने कहा, ‘येस्स, एंड शी लिव्ज़ इन अर्जेंटीना. यह पहला मौका था मेसी ने अपनी प्रेमकहानी के बारे में बात की. मेसी की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति के बाद एंतोनिया बार्सिलोना आ गईं. वे मेसी के साथ रहने लगीं.

शादी से पहले ही पिता बन गए थे मेसी
दो जून 2012 को इक्वाडोर के विरुद्ध गोल करने के बाद मेसी ने फ़ुटबॉल को जर्सी के भीतर डाल लिया. वे दुनिया को बता रहे थे कि एंतोनिया प्रेग्नेंट हैं. घर आ रही खुशखबरी को दुनिया को बताने का यह मेसी की अपनी स्टाइल थी. आज मेसी तीन बच्चों थियागो, मातेयो और कायरो के पिता हैं. अर्जेंटीना और बार्सिलोना के इस स्टार फुटबॉलर ने जून महीने में अपनी बचपन की दोस्त और प्रेमिका एंटोनेला रोकुजो से विवाह रचाया था. मेसी ने अपनी पत्नी के लिए शरीर पर एक खास टैटू बनवाया हुआ. इस टैटू में लाल रंग के होठों का आकार बना हुआ है.

जहां से शुरू हुई प्रेमकहानी वहीं शादी के बंधन में बंधे थे मेसी

मेसी ने एंतानियो से अपने गृहनगर रोसारियो में शादी की थी. वह वहीं शादी करना चाहते थे जहां से उनकी प्रेमकहानी की शुरुआत की थी. इस शादी में मेसी की शादी में उनकी टीम के साथी लुइस सुआरेज, नेमार, गेरार्ड पिक और उनकी पत्नी शकीरा शरीक हुए. छोटा शहर होने के कारण सभी को निजी विमान से रोसारिया लाया गया था. शादी के समय उनके दो बेटे थे और शादी से नौ साल पहले से दोनों साथ रह रहे थे.

चीन के साथ हिंसक झड़प, सायना नेहवाल, युवराज, कैफ ने कहा- बलिदान के लिए वीर सैनिकों के कर्जदार हैं हम





Source link