Bhopal News In Hindi : Today BJP will count its MLAs on the pretext of food, Macpol in the meeting tomorrow | भोपाल में आज भोजन के बहाने अपने विधायकों की गिनती करेगी भाजपा, कल बैठक में माॅकपोल

Bhopal News In Hindi : Today BJP will count its MLAs on the pretext of food, Macpol in the meeting tomorrow | भोपाल में आज भोजन के बहाने अपने विधायकों की गिनती करेगी भाजपा, कल बैठक में माॅकपोल


  • पर्यवेक्षक जावड़ेकर और पांडा आज पहुंचेंगे भोपाल

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 08:51 AM IST

भोपाल. राज्यसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत तकरीबन तय होने के बाद भी भाजपा किसी भी तरह विधायकों के मामले में कोई ढिलाई नहीं रखना चाहती। इसीलिए वोटिंग 19 जून को होने के बाद भी भाजपा ने अपने सभी विधायकों से कहा है कि वे 17 जून की शाम तक भोपाल पहुंच जाएं। रात्रि भोजन पार्टी दफ्तर में होगा, जिसमें कितने विधायक पहुंचे, इसकी गिनती होगी। इसी दिन दिल्ली से पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी भोपाल आएंगे।

ये नेता 19 जून की दोपहर बाद दिल्ली रवाना होंगे। भाजपा ने 18 जून को शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक पार्टी दफ्तर में रखी है। इसमें राज्यसभा चुनाव का माॅकपोल होगा। पार्टी ने तमाम सीनियर नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है कि वे अपने जिले व क्षेत्र के विधायकों के निरंतर संपर्क में रहें। राज्यसभा की दो सीटों पर भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता भी बैठक में पहुंच सकते हैं। इधर, पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ बदनावर के कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ली।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, निर्दलीयों पर रहेगी नजर

राज्यसभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक उपस्थित रहेंगे। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। विधायक कुणाल चौधरी के कोराेना संक्रमित होने से वे इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। कांग्रेस को विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से एक सीट मिलना पक्का है, लेकिन उसकी निगाहें दूसरी सीट पर हैं।

बैठक में माॅकपोल के जरिए विधायकों को वोट करने की जानकारी दी जाएगी। इसमें खासतौर पर प्रथम वरीयता में राज्यसभा के उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम रखा गया है, उन्हे कांग्रेस के कौन से 52 विधायक वोट करेंगे, यह तय किया जाएगा। दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को पहली वरीयता में डाले जाने वाले 52 विधायकों के बाद आगे के 40 विधायक वोट करेंगे। हालांकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस को मौजूदा विधायकों के अलावा 12 और विधायकों की जरूरत होगी, जो उसके पास नहीं हैं। कांग्रेस की निगाहें अभी भी 4 निर्दलीय और 2 बसपा और सपा के इकलौते विधायक की ओर है।

कुणाल पीपीई किट पहनकर करेंगे वोट

कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी राज्यसभा चुनाव के लिए वोट करेंगे। उन्हें पीपीई किट पहनना होगी। वहां मौजूद अमला भी पीपीई किट पहनेगा। चौधरी ने कहा कि वोट देना उनका अधिकार है। जो भी प्रोटोकॉल है, उसका पालन करूंगा। एक के बजाय यदि दो किट भी पहनना पड़ी, तो भी वोट जरूर दूंगा। इधर, मंगलवार को राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह व फूल सिंह बरैया विधानसभा पहुंचे। उन्होंने चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर व विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह से तैयारियों पर चर्चा की। चौधरी के बारे में भी बात की। एपी सिंह ने बताया कि चौधरी से आखिरी में वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 



Source link