मध्य प्रदेश बोर्ड कॉपियों की चेकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
MP Board Exam 2020: जिन विषयों के लिए परीक्षा पहले ही हो चुकी थी उनकी कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब सिर्फ इन्हीं बचे हुए पेपर्स की चेकिंग की जानी है.
रोकनी पड़ी थी परीक्षा
बता दें कि एमपी बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च को शुरू की गई थी जो कि 19 मार्च तक चली लेकिन फिर कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही परीक्षा को रोकना पड़ा. तब तक काफी पेपर हो चुके थे. दुबारा 9 जून से बचे हुए विषयों के लिए फिर से परीक्षा करवाने के लिए नया शिड्यूल घोषित किया गया. जो कि आज यानी 16 जून को संपन्न हो जाएगा. अब उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही बोर्ड कॉपियों की चेकिंग से संबंधित सूचना भी जारी कर देगा. बता दें कि अब तक देश में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 9 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
पहली बार जब दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट अलग-अलग होगा घोषितपहली बार है जब कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट अलग-अलग घोषित किया जाएगा.. दसवीं का रिजल्ट जून और कक्षा बारहवीं का रिजल्ट जुलाई में घोषित होगा..इससे पहले 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ एक ही दिन घोषित होते रहे हैं. 30 साल में ऐसा पहली बार है जब कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन के चलते घरों से ही मूल्यांकन कार्य किया गया है.वहीं कक्षा 12वी की 9 जून से 16 जून तक की कॉपियों का मूल्यांकन भी घर से किया जा रहा है.
First published: June 16, 2020, 4:52 PM IST