कॉस्मेटिक फीचर्स के साथ हुई Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च
Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च किया, इसकी कीमत 79,091 रुपये रखी है. यह पल्सर 125 नियॉन डिस्क ब्रेक मॉडल की तुलना में 3,597 महंगा है.
पल्सर 125 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, जो 1 लाख से अधिक बिकने वाली सबसे तेज पल्सर वेरिएंट में से एक बन गई. जिन लोगों को स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना पसंद है उनको नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट प्रीमियम सेगमेंट का ये नया लुक अपनी और आकर्षित करेगा.
Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट स्पेसिफिकेशन- अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो 31mm फ्रंट टॉक पर क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रिप मीटर, एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम और बीएस-VI कंप्लीट इलेक्ट्रॉनिक इंजन के साथ पेश किया गया है. इसमें ट्विन पायलट लैंप और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप के साथ एक हेडलैम्प क्लस्टर भी है. फ्यूल टैंक पर 3 डी लोगो, रियर काउल, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, ब्लैक अलॉय पर हाइलाइट्स किया हुआ है.
125 cc BS6 DTS-i इंजन है जो 8500 rpm पर 12bhp का पॉवर तथा 6500 rpm पर 11nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम के करीब है. सस्पेंशन के लिए बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. इसमें एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक हैं.
First published: June 18, 2020, 3:56 PM IST