देश की टॉप ब्रांड मारुति, दमदार इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही ये 3 नई गाड़ियां | Maruti Suzuki launch Swift facelift S-Presso CNG and S-Cross petrol | auto – News in Hindi

देश की टॉप ब्रांड मारुति, दमदार इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही ये 3 नई गाड़ियां | Maruti Suzuki launch Swift facelift S-Presso CNG and S-Cross petrol | auto – News in Hindi


जल्द लॉन्च होंगी मारुती की ये तीन गाड़ियां

Maruti Suzuki जल्द ही अपनी 3 नई कारें Maruti Suzuki Swift फेसलिफ्ट, Maruti Suzuki S-Presso CNG पेट्रोल और Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल मार्केट में उतारने की तैयारी में है.

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कारमेकर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लॉकडाउन में ढील के बाद अपनी तीन शानदार कारों को इस साल लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. ये तीनों कारें Maruti Suzuki Swift फेसलिफ्ट, Maruti Suzuki S-Presso CNG पेट्रोल और Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल हैं. BS6 मानकों से लैस Maruti Suzuki की S-Cross पेट्रोल में कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल के साथ नया पेट्रोल इंजन दिया गया है. 2017 में इसका डीजल वैरिएंट लॉन्च किया गया था.

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift इस सेग्मेंट की काफी पापुलर कार है. कंपनी जल्द ही इसके अपडेटेड मॉडल Swift फेसलिफ्ट को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके फीचर में कई बदलाव किए गए हैं. नई Swift फेसलिफ्ट की तस्वीर भी सामने आ गई हैं जिससे पता लगता है कि कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल में बदलाव कर गाड़ी को काफी स्पोर्टी और स्लाइलिश लुक दिया है. इसके साथ ही पूरी ग्रिल पर नई Swift में एक रनिंग सिंगल बार दी गई है. 1.2-लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 91PS की पावर देता है.Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल

मारुति S-Cross को नए फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च कर सकती है. BS6 मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल में एक मल्टी-कलर्ड इन्फार्मेशन डिस्प्ले दी जाएगी जो लेटेस्ट मारुति डिजायर, अर्टिगा, सियाज और बलेनो में दी जा सकती है. इस पांच सीटर में K series का 1.5 लीटर BS 6 इंजन दिया गया है जो 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नए वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 4-स्पीड ऑटोमैटिक वैरिएंट दिया गया है. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन नए अलॉय व्हील और स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. एस क्रॉस से पहले कंपनी ने इसका डीजल वैरिएंट लॉन्च किया था. बाद में इसका उत्पादन बंद कर दिया.

Maruti Suzuki S-Presso CNG

कंपनी जल्द ही अपनी मिनी एसयूवी कही जाने वाली हैचबैक कार S-Presso का CNG मॉडल उतारने जा रही है. कार के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और पावर से जुड़ी अहम जानकारियों का खुलासा हुआ है. सीएनजी वेरिएंट बीएस-6 सर्टिफाइड होगा. 1.0-litre पेट्रोल इंजन 59 हॉर्स पावर की ताकत देगा. हालांकि कार के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं है. S-Presso सीएनजी में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. S-Presso CNG तीन वेरिएंट्स LXI (O), VXI और VXI(O) में उपलब्ध होगी.



First published: June 18, 2020, 12:45 PM IST





Source link