International viewership for Spanish soccer games increased by nearly 50% after they returned from the break caused by the coronavirus pandemic | वापसी पर ला लिगा के अंतरराष्ट्रीय दर्शकों की संख्या 50% बढ़ी, भारत में फेसबुक पर दिखाने के बावजूद 72% दर्शक बढ़े

International viewership for Spanish soccer games increased by nearly 50% after they returned from the break caused by the coronavirus pandemic | वापसी पर ला लिगा के अंतरराष्ट्रीय दर्शकों की संख्या 50% बढ़ी, भारत में फेसबुक पर दिखाने के बावजूद 72% दर्शक बढ़े


  • Hindi News
  • Sports
  • International Viewership For Spanish Soccer Games Increased By Nearly 50% After They Returned From The Break Caused By The Coronavirus Pandemic

एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

ला लिगा के बिजनेस डायरेक्टर ऑस्कर मायो ने कहा- अंतरराष्ट्रीय दर्शकों में हुए इजाफे से हम काफी खुश हैं। हमें पता था कि दुनियाभर के फैन्स फुटबॉल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

  • साउथ अफ्रीका में टीवी पर मैच देखने वालों की संख्या में 210%, जबकि बेल्जियम में दर्शकों की संख्या में 130% का इजाफा हुआ
  • ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने कहा- हम उन सभी फैन्स के शुक्रगुजार हैं, जो वापसी के बाद से ला लिगा के साथ हैं

कोरोनावायरस के कारण करीब तीन महीने बाद शुरू हुई स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा देखने वाले अंतरराष्ट्रीय दर्शकों की संख्या करीब 50 फीसदी बढ़ी है। उधर, भारत में इन मैचों को फेसबुक के जरिए दिखाया गया। फिर भी दर्शकों की संख्या में 72% का इजाफा हुआ। यह खुलासा नीलसन स्पोर्ट्स के सर्वे में हुआ है। 

सर्वे के मुताबिक, लीग की वापसी के बाद जो शुरुआती मैच हुए उनकी दर्शक संख्या लॉकडाउन से पहले हुए 27 दौर के मुकाबलों से ज्यादा रही । 

साउथ अफ्रीका में 210% की बढ़ोतरी
सर्वे में कहा गया है कि अफ्रीका में 70 प्रतिशत और यूरोप में दर्शकों की संख्या में 56% का इजाफा हुआ। अकेले दक्षिण अफ्रीका में ही दर्शकों की संख्या में 210% की बढ़ोतरी हुई। वहीं, बेल्जियम में भी दर्शक संख्या 130 प्रतिशत बढ़ी।  

लॉकडाउन के बाद खाली स्टेडियम में हो रहे मैच
लॉकडाउन के बाद ला लिगा सहित दुनिया भर की फुटबॉल लीग के मुकाबले खाली स्टेडियम में हो रहे हैं। इसके बावजूद दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी को अच्छा संकेत माना जा रहा है। लीग के बिजनेस डायरेक्टर ऑस्कर मायो ने कहा- अंतरराष्ट्रीय दर्शकों में हुए इजाफे से हम काफी खुश हैं।

ब्रॉडकास्टर्स और क्लब ने बहुत मेहनत की: ला लिगा

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि दुनियाभर के फैन्स फुटबॉल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी बताती है कि हमारे ब्रॉडकास्टर्स, क्लब ने इसके लिए कितनी मेहनत की।’’ लीग की ओर से कहा गया है कि शुरुआती कुछ मैचों के दौरान स्पेन में व्यूअरशिप में करीब 12 फीसदी का इजाफा हुआ।

‘ साथ देने के लिए फैन्स के शुक्रगुजार’

ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास भी इससे खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम उन सभी फैन्स के शुक्रगुजार हैं जो वापसी के बाद से ही ला लिगा के साथ हैं। हमने दोबारा उनका मनोरंजन करने के लिए बहुत मेहनत की। 

लॉकडाउन के करीब 3 महीने बाद 11 जून को ला लिगा दोबारा शुरू हुई है, जो 19 जुलाई को खत्म होगी।  

0



Source link