- वारासिवनी के रामपायली रोड पर स्थित हिमालय नगर के पास एक व्यक्ति ने लगभग 8 फीट लंबे कोबरा को सड़क पार करते हुए देख लिया
दैनिक भास्कर
Jun 18, 2020, 04:43 PM IST
बालाघाट. जिले के वारासिवनी में वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। कोबरा को जंगल में छोड़ने गई टीम के हांथ-पांव उस समय फूल गए जब कोबरा पहले तो डिब्बे से नहीं निकला और ज निकला और पेड़ पर चढ़ फुंफकारने लगा।
जानकारी के अनुसार आज सुबह वारासिवनी के रामपायली रोड पर स्थित हिमालय नगर के पास एक व्यक्ति ने लगभग 8 फीट लंबे कोबरा को सड़क पार करते हुए देख लिया। व्यक्ति ने कोबरा को पास के एक नाले में जाते देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर वन अमले ने स्थल पर पहुंचकर बड़े मशक्कत से रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया और छोड़ने के लिए जंगल में पहुंचे। काफी देर तक कोबरा डिब्बे से नहीं निकला। इसके बाद वन विभाग की टीम ने डिब्बे को पीछे से ठोंका तो कोबरा डिब्बे से बाहर निकल आया। थोड़ा आगे जाने के बाद पेड़ पर चढ़ गया और फुंफकारने लगा। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कोबरा जिस पेड़ पर चढ़ा तो वो रास्ते के काफी नजदीक था। ऐसे में कोबरा वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बन सकता था। हम लोग काफी देर तक उसका नीचे उतरने का इंतजार करते रहे। करीब दो घंटे बाद कोबरा पेड़़ से नीचे उतरा औऱ जंगल में चला गया।