भोपाल. मध्य प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से नदारद रहे बीएसपी (BSP), एसपी (SP) और निर्दलीय विधायक बुधवार शाम को बीजेपी (BJP) दफ्तर में हुए डिनर में नजर आए. बीजेपी दफ्तर में इन विधायकों की मौजूदगी से सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं. यह साफ हो गया है कि हवा अब सत्तापक्ष की ओर बह रही है. बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम आला नेताओं से मुलाकात के बाद बाहर निकले. इन सभी विधायकों ने साफ किया है कि वह राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट करेंगे.
एसपी, बीएसपी और निर्दलीयों के इस रुख से एक तरफ जहां बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का खेमा सकते में है. हालांकि सियासी गणित के लिहाज से देखें तो एक बात साफ है कि राज्यसभा में बीजेपी को 2 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में 1 सीट जाना तय है.
कौन-कौन पहुंचा बीजेपी दफ्तर?दरअसल, 18 जून को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले 17 जून की शाम को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सभी विधायकों के लिए डिनर आयोजित किया गया था. इसमें दिल्ली से आए केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर और बीजे पांडा समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. इस डिनर के दौरान बीएसपी के दोनों विधायक रामबाई और संजीव सिंह कुशवाहा बीजेपी दफ्तर पहुंचे. समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश बबलू भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे. निर्दलीय विधायकों में सुरेंद्र सिंह शेरा और विक्रम राणा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे. यह सभी विधायक बुधवार दोपहर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से नदारद रहे.
क्या है राज्यसभा का गणित ?
230 सीटों वाली एमपी विधानसभा में फिलहाल 24 सीट रिक्त हैं. 2 सीट विधायकों के निधन की वजह से रिक्त हुई हैं, जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस विधायकों ने सिंधिया के समर्थन में इस्तीफ़े दिए थे. सीटों के लिहाज से देखें तो कांग्रेस के 114 में से 22 विधायक कम हुए हैं तो मौजूदा आंकड़ा 92 है, जबकि बीजेपी के 107 विधायक हैं 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और एक एसपी का विधायक है. राज्यसभा की एक सीट के लिए 52 वोट चाहिए, इस लिहाज से बीजेपी को 2 सीट मिलना लगभग तय है. जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आ सकती है.
ये भी पढ़ें:
CM शिवराज ने PM नरेंद्र मोदी के सामने रखा MP का कोरोना एक्शन प्लान, लॉकडाउन पर मिले ये संकेत
जरूरी खबर: दो लाख संविदा कर्मियों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात, जानें क्या है आदेश