हुंडई ने HDFC बैंक से किया करार, कार खरीदने के लिए घर बैठे मिल जाएगा लोन- | auto – News in Hindi

हुंडई ने HDFC बैंक से किया करार, कार खरीदने के लिए घर बैठे मिल जाएगा लोन- | auto – News in Hindi


हुंडई ने व्हीकल लोन के लिए HDFC बैंक से किया करार

हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा, उसने अपने ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू बाय’ (Click to Buy) के माध्यम से कार खरीदने वालों को कस्टमाइज्ड फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस के लिए HDFC बैंक से समझौता किया है.

नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने व्हीकल फाइनेंस के लिए प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ साझेदारी की है. हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा, उसने अपने ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू बाय’ (Click to Buy) के माध्यम से कार खरीदने वालों को कस्टमाइज्ड फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस के लिए HDFC बैंक से समझौता किया है. HMIL ने एक बयान में कहा, इस समझौता के तहत ग्राहक लोन के लिए Click to Buy प्लेटफॉर्म से अप्लाई कर सकते हैं. कार लोन के लिए ग्राहक को  HDFC बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी.



First published: June 19, 2020, 5:34 PM IST





Source link