भारत में फुटबॉल पसंद करने वाले कई खिलाड़ी
सोशल मीडिया पर केरल के एक सातवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है
सातवीं कक्षा के बच्चे का वीडियो वायरल
इस वीडियो में एक युवा अपनी शानदार स्किल का मुजायरा दिखा रहा है. यह बच्चा केरल के मल्लापुरम का रहने वाला है जिसका नाम मिशाल एबलुईस है. मिशाल सातवीं क्लास में पढ़ते हैं. फुटबॉल उनको काफी ज्यादा पसंद है और वह फ्री किक लगाने में माहिर है. वीडियो में वह पहले मेसी की 10 नंबर की अर्जेंटीना की जर्सी पहने दिख रहे हैं.
सामने लगे गोलपोस्ट में एक रिंग है और वह फ्रि किक से गोल करते हैं. इसके साथ ही वह उन्होंने मेसी (Lionel Messi) के अंदाज में सेलिब्रेट किया. मेसी के बाद रोनाल्डो की युवेंट्स की जर्सी पहने दिख रहे हैं औऱ उन्होंने फिर गोल किया और उनके अंदाज में सेलिब्रेट किया. फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं ताकी इस बच्चे को मौका मिल सके. कुछ फैंस ने कहा कि बच्चा मिट्टी के ग्राउंड पर खेल रहा है इसके बेहतर सुविधाओं की जरूरत है.
This kid has got great skills. Mishal Aboulais, a seventh standard student from Malappuram, Kerala is already viral for his free kicks and it is sure to leave us in awe. #Football – Reposted with video via CCTVidiots. pic.twitter.com/2uBdQRqPzf
— Sudha Ramen IFS (@SudhaRamenIFS) June 19, 2020
नंबर 5 पर बर्बाद हो रहा था गांगुली का टैलेंट, कोच की एक सलाह से संभला करियरइस वजह से ‘गुरु’ सुशांत सिंह राजपूत से किया था न मिलने का वादा, मौत की खबर सुनकर बेसुध हुआ यह क्रिकेटरपहले भी वायरल हुआ था वीडियो
Precision level 9999India 🇮🇳 pic.twitter.com/7xFwucamNA
— AFC (@theafcdotcom) June 7, 2020
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ भारतीय लड़के फुटबॉल (Football) खेल रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने में खास बात ये है कि जिस तरह से एक लड़का फ्री किक (Free kick) मारकर सामने खड़े दूसरे लड़के के सिर पर रखा बोतल गिरा देता है. इस फुटबॉल खिलाड़ी के फ्रि किक (Free kick) को देखकर सब हैरान गए. यह वीडियो एफसी से शेयर किया था.