Boycott Chinese Products Update | Shivraj Singh Chauhan Appeals To Madhya Pradesh State People To Boycott Chinese Products | शिवराज ने की चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील; कहा- सेना चीन को जवाब देगी, हम उसे आर्थिक रूप से तोड़ेंगे

Boycott Chinese Products Update | Shivraj Singh Chauhan Appeals To Madhya Pradesh State People To Boycott Chinese Products | शिवराज ने की चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील; कहा- सेना चीन को जवाब देगी, हम उसे आर्थिक रूप से तोड़ेंगे


  • रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- देशभक्ति के भाव से भरकर चीन में बने सभी सामानों का बहिष्कार करें
  • चीन बॉर्डर पर शहीद हुए रीवा के दीपक को श्रद्धांजलि देने उनके गांव गए थे मुख्यमंत्री

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 08:18 PM IST

भोपाल. गलवान घाटी पर चीन और भारत की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में देश के 20 वीर जवान शहीद हो गए। इसके बाद चीन से संबंध तोड़ने और उसका आर्थिक बहिष्कार करने की मांग लगातार उठ रही है। इस बीच शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है। 

मुख्यमंत्री रीवा में वीर शहीद दीपक सिंह गहरवार के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि देशभक्ति के भाव से भरकर चीन में बने सभी सामानों का बहिष्कार करें। अपने यहां निर्मित सामानों को प्राथमिकता दें। हमारी सेना भी चीन को जवाब देगी, लेकिन आर्थिक रूप से भी हम उसको तोड़ेंगे। भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा।”

शिवराज का ट्वीट- 

शहरों और सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है चीन का बहिष्कार  
देश के अलग-अलग शहरों में चीन के सामान का विरोध हो रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग चीन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। कहीं पर चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली जा रही है तो सोशल मीडिया पर भी कसमें खाई जा रही हैं कि चीन का संपूर्ण बहिष्कार करने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।





Source link