Virat Kohli Shares First Experience Of “Mumbai Monsoon”, Gets Trolled By David Warner & Harbhajan Singh | विराट कोहली ने पोस्ट की ‘मुंबई मानसून’ फोटो, वॉर्नर और भज्जी ने यूं की खिंचाई

Virat Kohli Shares First Experience Of “Mumbai Monsoon”, Gets Trolled By David Warner & Harbhajan Singh | विराट कोहली ने पोस्ट की ‘मुंबई मानसून’ फोटो, वॉर्नर और भज्जी ने यूं की खिंचाई


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जिंदगी भी दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तरह भागमभाग वाली ही रहती है या यूं कहा जाए कि विराट के पास दूसरों से भी ज्यादा ब्रांड कांट्रेक्ट होने की वजह से उन्हें बाकी क्रिकेटरों से भी थोड़ी ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें फिलहाल इस भागमभाग से छुटकारा मिला हुआ है और वे इस समय का उपयोग अपने मुंबई वाले घर पर रहकर पूरा आराम करने में कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के नाम दर्ज है गेंदबाजी का ये अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखिए वीडियो

लेकिन इस आराम के बीच-बीच में कोहली अपने फैंस के साथ टच में बने रहने के लिए कोई न कोई सेल्फी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन इस बार सेल्फी पोस्ट करना उन्हें बेहद भारी पड़ गया , जब उनके खास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर दोस्त डेविड वार्नर और पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया. 

विराट ने शेयर की थी मुंबई मानसून की सेल्फी
आप लोग जानते ही हैं कि आजकल मुंबई में मानसूनी बारिश का जोर है. बारिश में मुंबईवासियों को जितनी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं, वो भी सब जानते हैं. लेकिन ये बात भी सच है कि मानसूनी बारिश के दौरान प्रदूषण का कालापन निकल जाने के कारण मुंबई का आसमान बेहद खूबसूरत भी हो जाता है. फिर यदि आप समुद्र किनारे किसी ऊंची बिल्डिंग में रहते हों तो ये नजारा और ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है. 

विराट भी इसी नजारे से प्रेरित हो गए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किताब पढ़ते हुए एक सेल्फी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में विराट ने लिखा, ‘मौसम का मजा. मुंबई में बेहतरीन मौसम है. मुंबई मानसून के अपने पहले उचित अनुभव की शुरुआत का बाहर बैठकर मजा लेते हुए. पढ़ना शुरू करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता.’ विराट के इस फोटो को 35 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

डेविड वार्नर ने किया एक फनी कमेंट
विराट के इस फोटो पर बहुत सारे पुराने और मौजूदा क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने इसी फोटो को लेकर विराट कोहली को ट्रोल कर दिया. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले वार्नर ने लिखा, ‘युवा साथी विराट कोहली दाढ़ी में थोड़ी सफेदी झलक रही है.’ इसे करीब  11 हजार लोगों ने लाइक किया है. हालांकि विराट ने उनके इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके फैंस ने उल्टा वार्नर को ही ट्रोल कर दिया. कुछ ने उन्हें विराट से जलने वाला बताया तो कुछ ने ये कहा कि ये उनके टिकटॉक वीडियो से बेहतर है. एक फैन ने लिखा, ‘जितने ज्यादा शतक, उतने ज्यादा सफेद बाल.’

हरभजन ने भी कर दी खिंचाई
विराट के फोटो पर पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल  किया है. भज्जी ने सवालिया निशान के साथ पूछा, ‘गृहशोभा?’ दरअसल भज्जी जानना चाह रहे थे कि क्या विराट के हाथ में जो किताब है, वो गृहशोभा मैगजीन तो नहीं. बता दें कि ये मैगजीन घरेलू महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है. ऐसे में इस मैगजीन का नाम लिखकर टर्बनेटर ने भारतीय कप्तान से ये मजाक किया कि क्या वे आजकल घर में रहकर घरेलू कामकाज सीख रहे हैं क्या.

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के साथी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी खुश होने और तारीफ करने वाले इमोजी के साथ विराट के फोटो पर लिखा, ‘सोफस्टिकेटिड (प्रबुद्ध).’ डिविलियर्स  के पोस्ट को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.





Source link