जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने अपने कर्मचारियों को समय से पहले सेवानिवृत्ति देकर नौकरी से हटाने का फैसला किया है.
कोविड-16 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बने आर्थिक हालात से निपटने के लिए जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) ने समय से पहले सेवानिवृत्ति देकर अपने 6,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया है.
‘मांग में तेज गिरावट की समस्या से जूझ रही है ऑटो इंडस्ट्री’
बीएमडब्ल्यू ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस के कारण मांग में आई गिरावट से हुए नुकसान से निपटने के लिये 6,000 नौकरियां समाप्त कर दी जाएं. बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को अपने इस फैसले की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि वाहन उद्योग (Auto Industry) महामारी के कारण मांग में गिरावट की समस्या (Low Demand) से जूझ रहा है. ऐसे में वह समय से पहले सेवानिवृत्ति और टर्नओवर के जरिये छह हजार नौकरियां समाप्त (Layoffs) करेगी. कंपनी ने कहा कि इन उपायों पर कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ उसकी सहमति बन गई है.
ये भी पढ़ें- क्या दुनियाभर के लोग भारत में लगा रहे हैं पैसा, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है विदेशी पूंजी भंडारबीएमडब्ल्यू अपने कर्मचारियों के सामने रखेगा ये पेशकश
कंपनी ने बताया कि सेवानिवृत्ति (Retirement) करीब पहुंच चुके कर्मचारियों को मुआवजे (Compensation) का भुगतान कर समय से पहले रिटायरमेंट दे दिया जाएगा. इसके अलावा युवाओं को आगे की उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिये वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही शिक्षा पूरी होने के बाद रोजगार की गारंटी (Employment Guarantee) मुहैया कराई जाएगी. दुनिया भर में बीएमडब्ल्यू के 1,26,000 कर्मचारी हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण तेज आर्थिक मंदी के बीच यूरोप और अन्य वैश्विक बाजारों में नई कारों की मांग में भारी कमी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- चीन में बने उत्पादों के बहिष्कार के बीच निर्यात बढ़ाने की कोशिश में जुटा भारत
First published: June 19, 2020, 11:06 PM IST