जून के बाद ऑटो सेक्टर के सुधर सकते हैं हालात, मांग में आ सकती है तेजी | improve in auto sector condition after covid 19 | auto – News in Hindi

जून के बाद ऑटो सेक्टर के सुधर सकते हैं हालात, मांग में आ सकती है तेजी | improve in auto sector condition after covid 19 | auto – News in Hindi


जून के बाद से ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से ट्रैक पर आने की उम्मीद

लॉकडाउन में ढील के बाद लगभग सभी ऑटो इंडस्ट्री खुल गई हैं, जिसके चलते ऑटो सेक्टर एक बार फिर से ट्रैक पर आने लगा है.

नई दिल्ली. देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते ऑटो सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मई 2020 में पिछले साल के मुकाबले 85 फीसदी तक कम बिक्री दर्ज की गई. लेकिन लॉकडाउन में ढील के बाद ऑटोमोबाइल कम्पनियां कस्टमर की मांग को देखते हुए ये अंदाजा लगा रही है कि जून के बाद से ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से ट्रैक पर आ जाएगी. संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों में निजी वाहन की तरफ ज्यादा ध्यान आकर्षित हो रहा है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह व्यक्ति अपने वाहन से घुमाना पसंद कर रहे हैं. कई वाहन निर्माता कंपनियों ने वाहनों की बिक्री ऑनलाइन भी शुरू कर दी है.

वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए और कस्टमर को रुझाने के लिए कई कंपनी धमाकेदार ऑफर मार्केट में लेकर आ रहे हैं. ऐसे में जून में कार की बिक्री में तेजी देखी जा सकती है. भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स भी कारोबार शुरू करने के साथ ही Tiago, Tigor, Nexon और Harrier कार के मॉडल में बड़े ऑफर्स लेकर आ रहा है.

देश में कुल 26,500 कार डीलर्स-
देश में कुल 26,500 कार डीलर्स हैं जिनमें से मई में केवल 60 फीसदी ही शोरूम खोल दी गए थे और जून में 80 फीसदी से ज्यादा शोरूम खुल चुके हैं. जून में इनके खुलने के साथ ही मांग में भी तेजी आई है. ग्राहकों के मौजूदा रुझान को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जून 2019 के मुकाबले 2020 में सेल्स 70 फीसदी तक रह सकती है. जून का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए उम्मीद लेकर आया है, जहां वाहनों की बिक्री ने रफ्तार दिखाई है.ये भी पढ़ें : देश की टॉप ब्रांड मारुति, दमदार इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही ये 3 नई गाड़ियां

हर जगह के साथ सफाई का भी रखा जा रहा ध्यान
हर ऑटोमोबाइल डीलर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. शोरूम पर आने वाले कस्टमर के साथ वर्कर को भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर टाटा मोटर्स की बात की जाए तो यहां आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है साथ ही हैंड सेनेटाइजर रखें गए हैं और मास्क लगाना कंपलसरी है. यहां तक की फ्लोर पर मार्किंग भी की गई है.



First published: June 20, 2020, 5:10 PM IST





Source link