जून के बाद से ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से ट्रैक पर आने की उम्मीद
लॉकडाउन में ढील के बाद लगभग सभी ऑटो इंडस्ट्री खुल गई हैं, जिसके चलते ऑटो सेक्टर एक बार फिर से ट्रैक पर आने लगा है.
वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए और कस्टमर को रुझाने के लिए कई कंपनी धमाकेदार ऑफर मार्केट में लेकर आ रहे हैं. ऐसे में जून में कार की बिक्री में तेजी देखी जा सकती है. भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स भी कारोबार शुरू करने के साथ ही Tiago, Tigor, Nexon और Harrier कार के मॉडल में बड़े ऑफर्स लेकर आ रहा है.
देश में कुल 26,500 कार डीलर्स-
देश में कुल 26,500 कार डीलर्स हैं जिनमें से मई में केवल 60 फीसदी ही शोरूम खोल दी गए थे और जून में 80 फीसदी से ज्यादा शोरूम खुल चुके हैं. जून में इनके खुलने के साथ ही मांग में भी तेजी आई है. ग्राहकों के मौजूदा रुझान को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जून 2019 के मुकाबले 2020 में सेल्स 70 फीसदी तक रह सकती है. जून का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए उम्मीद लेकर आया है, जहां वाहनों की बिक्री ने रफ्तार दिखाई है.ये भी पढ़ें : देश की टॉप ब्रांड मारुति, दमदार इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही ये 3 नई गाड़ियां
हर जगह के साथ सफाई का भी रखा जा रहा ध्यान
हर ऑटोमोबाइल डीलर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. शोरूम पर आने वाले कस्टमर के साथ वर्कर को भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर टाटा मोटर्स की बात की जाए तो यहां आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है साथ ही हैंड सेनेटाइजर रखें गए हैं और मास्क लगाना कंपलसरी है. यहां तक की फ्लोर पर मार्किंग भी की गई है.
First published: June 20, 2020, 5:10 PM IST