प्रेमिका के साथ मिलकर कैशियर ने SBI बैंक से चुराया 15 किलो सोना, ऐसे हुआ खुलासा – cashier stole 15 kg gold from SBI bank with girlfriend discloses such a case NODBK | bhopal – News in Hindi

प्रेमिका के साथ मिलकर कैशियर ने SBI बैंक से चुराया 15 किलो सोना, ऐसे हुआ खुलासा – cashier stole 15 kg gold from SBI bank with girlfriend discloses such a case NODBK | bhopal – News in Hindi


श्योपुर ब्रांच मैनेजर ने 10 जून को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि गोल्ड लोन लॉकर से 101 पैकेट सोने के जेवर गायब हैं. (सांकेतिक फोटो)

मामला श्योपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sheopur State Bank of India) के एक ब्रांच का है.

श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कैशियर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से कई किलो सोना (Gold) लेकर फरार हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान कैशियर (Cashier) ने जो खुलासे किए हैं, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, मामला श्योपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sheopur State Bank of India) का है. इस बैंक की ब्रांच से कैशियर राजीव ने गोल्ड लोन लॉकर से 15 किलो सोना लेकर गायब हो गया. जब इसके बारे में बैंक मैनेजर को जानकारी मिली तो उसने पुलिस थाने में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सारे राज खुल गए. पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए.

HC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल कैंडिडेट को मानवीय भूल सुधारने का दिया मौका

10 जून को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया थाश्योपुर ब्रांच मैनेजर ने 10 जून को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि गोल्ड लोन लॉकर से 101 पैकेट सोने के जेवर गायब हैं. इसके बाद पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की तो उसे कैशियर पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि कैशियर राजीव ने ही अपने दो और साथियों के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.

Corona की चपेट में आए दिल्ली के DCP, अब तक 1300 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

आरोपी की महिला मित्र ज्योति तक पहुंची पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस तार से तार जोड़कर कैशियर के दोस्त नवीन और उसकी प्रेमिका ज्योति तक पहुंच गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि नवीन कैशियर के साथ मिलकर चोरी के सोने को अब तक 26 बार फर्जी तरीके से लोन के नाम पर देकर पैसा ले चुका था. पुलिस ने चोरी के इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 3 किलोग्राम सोना और 11 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.



First published: June 20, 2020, 1:42 PM IST





Source link